img-fluid

कोविड दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर ‘रथोत्सव’ आयोजित करने पर पुजारी व 8 अन्य के खिलाफ एफआईआर

January 19, 2022


चिकमंगलूर। कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) ने कोविड दिशानिर्देशों का उल्लंघन (Violation of Covid guidelines) करते हुए ‘रथोत्सव’ (Rathotsav) समारोह आयोजित करने (Organizing) पर एक पुजारी व 8 अन्य (Priest and 8 others) लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है। धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन 17 जनवरी को चिकमंगलूर के कदुर तालुक के सखारायपट्टन में किया गया था।


डीसी के.एन. रमेश ने श्री शकुना रागनाथस्वामी धार्मिक समारोह और रथोत्सव के समारोह पर निषेधात्मक आदेश दिए थे, जहां भगवान की मूर्ति को एक पालकी में रखा जाता है और चारों ओर ले जाया जाता है। निषेध के बावजूद हजारों लोगों ने धार्मिक समारोह में भाग लिया और सभी कार्यक्रम आयोजित किए गए।

राजस्व निरीक्षक जितेंद्र ने इस संबंध में सखारायपट्टना थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुजारी कृष्णा भट के खिलाफ बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है।अन्य आरोपियों में नवीन, वरुण, रीथू, संदीप, सचिन, गणेश, उल्लास और नितिन शामिल हैं। इन सभी ने धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन और संचालन किया। मामले में जांच जारी है।

Share:

उत्तराखंड की बेटी प्रीति धनाई को प्रथम स्थान पाने पर मिला गोल्ड मेडल

Wed Jan 19 , 2022
देहरादून/टिहरी गढ़वाल । मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इलाहाबाद प्रयागराज (MNNIIP) की 2021 की फाइनल परीक्षा (Final Exam) में प्रथम स्थान हासिल करने (Getting First Position) पर उत्तराखंड की बेटी (Uttarakhand daughter) प्रीति धनाई (Preeti Dhanai) को गोल्ड मेडल मिला (Got Gold Medal) है। उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों के साथ ही क्षेत्र में खुशी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved