रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel) के पिता नंद कुमार बघेल (Nand Kumar Baghel, father of Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel) के खिलाफ राजधानी रायपुर में एफआईआर (FIR)दर्ज हुई है. नंद कुमार बघेल(Nand Kumar Baghel) ने ब्राह्मणों को बाहरी (विदेशी) बताया था, जिसके बाद ब्राह्मण समाज की शिकायत पर रायपुर के डीडी नगर थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने पिता के खिलाफ एफआईआर (FIR) पर कहा है कि कानून अपना काम करेगा.
बता दें कि कुछ दिन पहले आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नंद कुमार बघेल(Nand Kumar Baghel) ने कहा था कि ब्राह्मण विदेशी हैं. उन्हें गंगा से वोल्गा भेज देंगे. ब्राह्मण या तो सुधर जाएं या वोल्गा जाने के लिए तैयार हो जाएं. डीडी नगर थाना प्रभारी योगिता खापरडे ने बताया कि नंद कुमार बघेल के बयान पर ब्राह्मण समाज ने आपत्ति दर्ज कराई थी और नंद कुमार बघेल पर समाज में द्वेष पैदा करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की थी जिसके बाद डीडी नगर थाने में आईपीसी की धारा 505 और 153 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved