img-fluid

भीमपुर जनपद सीईओ के खिलाफ चौरई थाने में FIR

September 25, 2021

बैतूल। जनपद पंचायत छिंदवाड़ा की ग्राम पंचायत गोड़ी खैरी (Godi Khairi) में संबल योजना में हुए बड़े फर्जीवाड़े की कार्यवाही की जद में जनपद पंचायत भीमपुर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी कंचन वास्केल भी गई है। जनपद पंचायत छिंदवाड़ा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी (Chief Executive Officer of Chhindwara) के पद पर पदस्थापना के दौरान भी संबल योजना में फर्जीवाड़ा होने के चलते चौरई थाने में कंचन वास्केल के खिलाफ धारा 420, 465, 467, 468, 469, 471 एवं 120 बी के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर आरोपी बनाया है। उक्त मामले में ग्राम पंचायत गोडख़ेड़ी के सचिव एवं सहायक सचिव पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुके है। मामला की विवेचना के दौरान चौरई पुलिस ने जनपद पंचायत छिंदवाड़ा के तात्कालीन एवं वर्तमान मुख्य कार्यपालन अधिकारियों सहित जनपद पंचायत छिंदवाड़ा के आधा दर्जन अधिकारियों- कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सह आरोपी बनाया है। चौरई थाने की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। जिसकी भनक लगते ही गिरफ्तारी से बचने के लिए भीमपुर जनपद सीईओ के भूमिगत होने की खबर है।



जिंदा को मृत बताकर लाखों रूपए हड़पे थे
चौरई थाने में पदस्थ आरक्षक दिनेश यादव ने बताया कि जनपद पंचायत छिंदवाड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत गोड़ीखेड़ा में वर्ष 2018 से 2021 के दौरान संबल योजना के 23 प्रकरणों में जिंदा लोगों को मृत बनाकर उनके मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किये गये तथा सहायता राशि के प्रकरण स्वीकृत करवाकर लगभग 47 लाख रूपए अंत्येष्टी सहायता एवं अनुग्रह सहायता राशि हड़प ली थी। संबल योजना में पात्र हितग्राहियों की मृत्यु होने पर उनके परिजनों को 5 हजार रूपए अंत्येष्टी सहायता एवं 2 लाख रूपए अनुग्रह सहायता राशि देने का प्रावधान है।
संबल योजना में हुए लाखों रूपए की धोखाधड़ी एवं फर्जीवाड़े के मामले में चौरई थाने में ग्राम पंचायत गोड़ीखेड़ा के सचिव राकेश चंदेल एवं सहायक सचिव संजय चौरे के खिलाफ 28 अगस्त 2021 को अपराध क्रमांक 573/21 धारा 420, 465, 467, 468, 469, 471 एवं 120 बी के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
तात्कालीन- वर्तमान सीईओ सहित छ: को भी बनाया आरोपी
जनपद पंचायत छिंदवाड़ा की ग्राम पंचायत गोड़ीखेड़ा में संबंल योजना में हुए बड़े फर्जीवाड़े की विवेचना के दौरान चौरई पुलिस ने प्रकरण में डीपीओ से वैधानिक सलाह मांगी थी। बताया जाता है कि डीपीओ की अनुशंसा के बाद पुलिस ने इस मामले में जनपद पंचायत छिंदवाड़ा की तात्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी वर्तमान में भीमपुर सीईओ के पद पर पदस्थ कंचन वास्कले, वर्तमान छिंदवाड़ा जनपद सीईओ, छ बिलाला मरावी, श्रम शाखा प्रभारी सुरेश मगरकर, खण्ड पंचायत अधिकारी दिलीप मुनिया, शाखा लिपिक सुरेश ठाकुर एवं लिपिक गोपाल मरकाम की संलिप्तता पाये जाने पर उक्त धाराओं में आरोपी बनाया गया है।
अवकाश लेकर भूमिगत हो गई सीईओ
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चौरई थाने में एफआईआर दर्ज होने एवं पुलिस द्वारा तलाश करने की जानकारी मिलने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए भीमपुर जनपद सीईओ कंचन वास्केल अवकाश लेकर भूमिगत हो गई है। भीमपुर जनपद सीईओ के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद उनका अवकाश स्वीकृत करने को लेकर जानकारी लेने के बारे में बैतूल जिला पंचायत सीईओ अभिलाष मिश्रा को मोबाइल पर कॉल कर संपर्क किया गया। परंतु उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया।
आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रहे है- थाना प्रभारी
चौरई थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शशि विश्वकर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत गोड़ीखेड़ा में संबल योजना में की गई धोखाधड़ी के मामले में वहां के पंचायत सचिव एवं सहायक सचिव के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया जा चुका है। विवेचना के दौरान संलिप्तता पाये जाने पर तात्कालीन एवं वर्तमान छिंदवाड़ा जनपद सीईओ सहित 6 अधिकारियों- कर्मचारियों को भी आरोपी बनाया गया है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा प्रयास किये जा रहे है।

Share:

Xiaomi की बड़ी सेल! 15 हज़ार रुपये तक सस्ते में मिल रहा है शानदार लैपटॉप

Sat Sep 25 , 2021
डेस्क: शियोमी (Xiaomi) की ऑफिशियल वेबसाइट Mi.कॉम पर नोटबुक डेज सेल (Notebook Days Sale) चल रही है. ये सेल 23 सितंबर को शुरू हुई थी, जो 25 सितंबर 2021 तक चलेगी. इस सेल के दौरान कंपनी लैपटॉप्स पर भारी छूट की पेशकश कर रही है. इस ऑफर के तहत लैपटॉप्स पर 15,000 रुपये तक की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved