मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ शादी की सुर्खियों (wedding headlines)और ‘कन्यादान’ (Kanyadan) को लेकर किए गए एक ब्राइडल वियर ब्रांड के एड (Bridal wear brand Ads) को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के एड पर एक शख्स इतने खफा हो गए कि उन्होंने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के खिलाफ मुंबई के सांताक्रूज थाने में शिकायत दर्ज कर दी. ‘कन्यादान’ को लेकर हालांकि बहस काफी पुरानी है और कई बार उठी है. लेकिन हाल ही में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का इस पर अपने विचार रखना लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है.
जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने एक ब्राइडल वियर ब्रांड के उनके नवीनतम विज्ञापन के खिलाफ है. शिकायतकर्ता को लगता है कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हिंदू भावनाओं को आहत किया है और कन्यादान को प्रतिगामी तरीके से दिखाया है. मामले में मान्यवर कंपनी और आलिया भट्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved