इंदौर। अवैध पेट्रोल-डीजल विक्रय के मामले में लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई प्रशासन ने कल भी की और लगभग 4 हजार लीटर अवैध पेट्रोल-डीजल जब्ती के साथ कुल 37 लाख रुपए से अधिक का अन्य सामान भी जब्त किया, जिसमें टैंकर सहित पम्प भी शामिल है। वहीं आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई गई।
कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर इंदौर जि़ले में हर प्रकार के माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। विगत दिवस जिला प्रशासन को कटारिया इंटरप्राइजेस कार्यालय राउ पीथमपुर रोड पर ग्राम भैसलाय में अवैध डीजल की बिक्री करने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर जांच दल भेजकर जांच की गई।
जांच में श्री स्वामी नारायण किसान सेवा केंद्र, सेमलिया चाउ कनाडिया पंप का टैंकर पाया गया, जिसमें बिना वैध अनुमति के चालक आकाश वर्मा द्वारा डीजल मौके पर कटारिया फर्म और अन्य को विक्रय किया जा रहा था। जिला आपूर्ति नियंत्रक मोहन मारू ने बताया कि पंप मालिक गोकुल सिंह बघेल द्वारा पंप और टैंक लॉरी का संचालन किया जा रहा था। पंप मालिक और चालक के पास ऑयल कंपनी की कोई वैध अनुमति, वैध दस्तावेज, ग्रेंट्री अनुमति आदि उपलब्ध नहीं पाये गये। वहीं 3810 लीटर डीजल जब्त कर डीजल के सैंपल लिए गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved