नूंह। हरियाणा के नूंह में हुई साम्प्रदायिक हिंसा में 25 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। 176 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 78 हिरासत में हैं। वहीं, नूंह, फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम जिले में छिटपुट घटनाओं के बीच गुरुवार को शांति रही। उधर, ग्रामीणों और पड़ोसियों की सतर्कता से फरीदाबाद और ग्रेटर फरीदाबाद में बुधवार की रात माहौल खराब होने से बच गया।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) टी वी एस एन प्रसाद ने बताया कि सबसे ज्यादा हिंसा प्रभावित नूंह में 46 मुकदमे दर्ज कर 139 लोग दबोचे गए। ग्रेटर फरीदाबाद के गांव फरीदपुर में बुधवार की रात 12 बजे 25 से 30 उपद्रवियों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। शोर सुनकर पड़ोसियों ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया, जिससे परिवार वालों की जान बच गई। मामले में फरीदपुर निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved