पलामू: बिहार के पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान राष्ट्रध्वज के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में चैनपुर पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. दरअसल शुक्रवार को चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर, कंकारी से होकर निकाले गए मुहर्रम जुलूस के दौरान राष्ट्रध्वज के साथ छेड़छाड़ कर उसे लहराने का वीडियो एवं फोटो वायरल हुआ था. इसके बाद मामले की जांच चैनपुर पुलिस ने की थी. छानबीन के क्रम में मामले की पुष्टि हुई.
बताया जाता है कि शुक्रवार को कल्याणपुर-कंकारी से होकर मुहर्रम के नौवीं का जुलूस निकाला गया था. जुलूस के दौरान राष्ट्रध्वज भी लहराया जा रहा था. लेकिन उसके साथ छेड़छाड़ की गयी थी. राष्ट्रध्वज के रंग तो संबंधित थे. लेकिन उजले रंग की पट्टी के बीच होने वाले अशोक चक्र को हटा दिया गया था. उसके जगह उर्दू के कुछ शब्द लिखे गये थे. नीचे में तलवार का निशान बना दिया गया था.
वहीं आस पास के लोगों ने जब तिरंगे में बदलाव देखा तो उसकी तस्वीरें ले ली और उसे सोशल मीडिया में वायरल किया. सहायक पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में राष्ट्रध्वज के साथ छेड़छाड़ का मामला सही पाया गया. मामले में राष्ट्रध्वज का अपमान अधिनियम एवं भावनाएं आहत करने के संबंध में नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
चैनपुर के थाना प्रभारी रूपेश कुमार दुबे ने बताया कि मुहर्रम इंतेजामीयां कमेटी एवं अन्य 13 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जबकि आधा दर्जन से अधिक अज्ञात के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved