हेलसिंकी (Helsinki)। फिनलैंड (Finland) लगातार छठे साल दुनिया का सबसे खुशहाल देश (Happiest country in world sixth year) घोषित किया गया है। इसके बाद डेनमार्क (Denmark) और आइसलैंड (Iceland) क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं। शीर्ष 20 देशों में एशिया का कोई देश नहीं (No Asian country in top 20 countries) है। इस साल इस्राइल पांच स्थान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि नीदरलैंड पांचवें स्थान पर है। शीर्ष दस में अन्य देशों में स्वीडन, नॉर्वे, स्विट्जरलैंड, लक्जमबर्ग और न्यूजीलैंड शामिल हैं। जर्मनी, हालांकि, पिछले साल से दो पायदान गिरकर 16वें स्थान पर आ गया। अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस क्रमशः 15वें, 19वें और 21वें स्थान पर हैं।
इस बीच, सर्वेक्षण में अफगानिस्तान (Afghanistan) और लेबनान (Lebanon) दो नाखुश देश रहे। वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट सोमवार को जारी की गई। रिपोर्ट ने उन कारकों की पहचान की जो जीवन के मूल्यांकन में योगदान करते हैं- जिसमें आय, स्वास्थ्य, किसी पर भरोसा, जीवन के प्रमुख निर्णय लेने की स्वतंत्रता, उदारता और भ्रष्टाचार की अनुपस्थिति शामिल है। रिपोर्ट में जोर देकर कहा गया है कि हर कोई बिना भेदभाव के मौलिक मानवाधिकारों का हकदार है, जिसमें जीवन और स्वतंत्रता का अधिकार, गुलामी और यातना से आजादी, विचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता तथा काम और शिक्षा का अधिकार शामिल है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved