ज्योतिष के अनुसार हर मनुष्य की हथेलियों की बनावट (palm texture) एक समान नहीं होती, बल्कि अलग-अलग होती है। यही कारण है कि मनुष्य की हथेली, उंगलियों की बनावट से व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य (Future) के बारे में जाना जा सकता है, उंगलियों की बनावट के मायने आज हम आपको बताएंगे। यहां तक कि किसी भी इंसान के लिए जितना महत्व उसके हाथों और अंगुलियों का है, उतना ही नाखूनों का भी है। भले ही हम इन नाखूनों को समय पर काटकर छोटा करते हों लेकिन यह निरर्थक नहीं होते हैं। कई बार काम आने वाले ये नाखून न सिर्फ हमारी अंगुलियों के पोरों की रक्षा करते हैं बल्कि इन नाखूनों में हमारे भविष्य का संकेत भी छिपा रहता है।
दूसरी तरफ जिन व्यक्तियों की सभी उंगलियां एक दूसरे की ओर झुकी हुई होती है तो ऐसे व्यक्ति लचीले स्वभाव के होते हैं। वहीं अगर सभी उंगलियों का झुकाव मध्यम की तरफ होती है तो ऐसे व्यक्ति काफी गुणवान और बुद्धिमानी होते हैं। जिन व्यक्तियों की अनामिका उंगली सीधी और लंबी होती है वो काफी धनी और भाग्यशाली होते हैं। तर्जनी अंगुली का झुकाव अगर अंगूठे की ओर है तो ऐसे व्यक्ति बड़े ही सौम्य स्वभाव के होते हैं।
जबकि मध्यमा उंगली का झुकाव अगर तर्जनी अंगुली की ओर है तो ऐसे व्यक्ति का स्वभाव बड़ा ही गंभीर होता है। ऐसे व्यक्ति काम बहुत ही सोच विचार कर करते है। छोटी उंगली का झुकाव अगर अनामिका उंगली की ओर होता है तो व्यक्ति स्वार्थी किस्म के होते है। छोटी उंगली का झुकाव हथेली के बाहर की ओर है तो ऐसे लोग बड़े लापरवाह होते हैं। जिन व्यक्तियों की सभी उंगलियां एक दूसरे की ओर झुकी हुई होती है तो ऐसे व्यक्ति लचीले स्वभाव के होते हैं।
दूसरी तरफ जिन लोगों की अंगुलियों के नाखून छोटे आकार के होते हैं वे अक्सर थोड़े असभ्य पाए जाते हैं फिर चाहे वे किसी भी स्तर या पद से संबंधित हों. ऐसे लोग अक्सर संकीर्ण विचार वाले होते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved