• img-fluid

    आयुष्मान कार्ड का झांसा देकर लिए फिंगर प्रिंट… फिर खाते से उड़ा दिए हजारों रुपए

    May 27, 2023

    • आरोपी पकड़ा,फिंगर प्रिंट डिवाइस जप्त 9 हजार बरामद

    गुना। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सागर ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 जनवरी 2023 को फरियादी कैलाश पुत्र मोतीलाल अहिरवार निवासी ग्राम रतनपुरा थाना म्याना को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने का झांसा देकर, फिंगर प्रिंट डिवाइस पर कैलाश अहिरवार की उंगलियों के निशान लेकर धोखाधङी पूर्वक उसके बैंक खाते से 10,000 रुपये निकाल लिये थे। फरियादी कैलाश अहिरवार द्वारा अपने साथ हुई धोखाधड़ी की घटना का शिकायती आवेदन गुना पुलिस अधीक्षक को देकर अपने पैसे उसे वापस दिलाने की फरियाद की गई थी । पुलिस अधीक्षक द्वारा धोखाधड़ी के उक्त मामले को संवेदनशीलता से लेकर आवेदन को जांच के लिये सायबर सेल में दिया गया । सायबर सेल द्वारा प्राप्त आवेदन की जांच शुरू की एवं जिसमें अपने विभिन्न तकनीकी संसाधनों का प्रयोग कर व संबंधित बैंक से जानकारी प्राप्त करने पर पाया कि प्रमोद पुत्र राम सिहं लोधी निवासी ग्राम टोरिया, थाना इंदार, जिला शिवपुरी नामक व्यक्ति के द्वारा दिनांक 25 जनवरी 2023 को फरियादी कैलाश अहिरवार के साथ फ्रॉड करके उसके बैंक खाते से 10,000 रुपये धोखाधड़ी पूर्वक निकाले गये थे । जाँच उपरांत आरोपी प्रमोद लोधी के विरुद्ध दिनांक 25 मई 2023 को म्याना थाने में अप.क्र. 192/23 धारा 420 भादवि के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया ।


    आरोपी को कोर्ट में पेश किया
    पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह व एसडीओपी गुना युवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन तथा म्याना थाना प्रभारी निरीक्षक विपेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में ऊमरी चौकी प्रभारी सउनि महेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अपनी टीम के साथ प्रकरण के आरोपी प्रमोद लोधी की तलाश में सघन दविश दीं और गत् दिनांक 25 मई 2023 को ही आरोपी प्रमोद पुत्र राम सिहं लोधी उम्र 20 साल निवासी ग्राम टोरिया, थाना इंदार, जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तारशुदा आरोपी प्रमोद लोधी ने पूछताछ पर बताया कि उसके द्वारा कैलाश अहिरवार को उसका आयुष्मान कार्ड बनाने की बोलकर अपनी फिंगर प्रिंट डिवाईस पर उसकी उंगलियों के निशान ले लिये थे और उसके बैंक खाते से 10,000 रूपये निकाल लिये थे । म्याना थाना पुलिस द्वारा आरोपी प्रमोद लोधी ने फरियादी कैलाश अहिरवार के बैंक खाते से निकाले गये 10 हजार रूपयों में से 9000 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त फिंगर प्रिंट डिवाईस को जप्त कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है ।

    इनकी रही प्रमुख भूमिका
    गुना पुलिस की इस कार्यवाही में म्याना थाना प्रभारी निरीक्षक विपेन्द्र सिहं चौहान,सायबर सैल प्रभारी उपनिरीक्षक अरुण सिंह तोमर, ऊमरी चौकी प्रभारी सउनि महेन्द्र सिंह चौहान, सउनि दिलीप सिंह कुशवाह, प्रधान आरक्षक मंगल सिंह तोमर, आरक्षक सुनील यादव, आरक्षक नेपाल तोमर, आरक्षक बृतकुमार यादव एवं साइबर सेल से आरक्षक कुलदीप भदौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

    Share:

    रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया देवी विजयासन का भव्य दरबार

    Sat May 27 , 2023
    सलकनपुर देवीधाम को उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर संवारने का काम शुरू सीहोर। जिले के प्रसिद्ध सलकनपुर स्थित मॉ विजासन के मंदिर को सजाने संवारने का काम राज्य शासन ने प्रारंभ कर दिया है। पर्यटन की दृष्टि से जहां प्रकृति ने भव्य रूप से इसे संवारा है, वहीं प्रदेशभर में इस मंदिर की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved