• img-fluid

    7 हजार बदमाशों के फिंगर प्रिंट का डॉटा एप में लोड़

  • February 05, 2023

    अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए
    इन्दौर।  अपराधियों (Criminals) पर शिकंजा कसने के लिए कुछ माह पहले पुलिस (Police) ने एक एप बनाया था। जिसमें पांच साल में शहर में अपराध करने वाले बदमाशों के फिंगर प्रिंट ( Finger Prints) लोड़ किए जा रहे है। अब तक सात हजार बदमाशों के फिंगर प्रिंट ( Finger Prints) लोड़ हो चुके है। इसमें नए और पुराने दोनों प्रकार के बदमाश है।


    चोरी, लूट और डकैती के अलावा गैगस्टरों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने एक साल पहले एक एप तैयार किया है। आरोपियों को पकडऩे में उनके फिंगर प्रिंट की बड़ी भूमिका होती है। अब तक घटना स्थल पर मिले फिंगर प्रिंट का पुलिस रिकार्ड तो रखती थी, लेकिन कार्यालय में जाकर उसका मिलान करना पड़ता था, लेकिन एप के बनने के बाद पुलिस किसी भी अपराधी के मोबाइल पर फिंगर प्रिंट लेकर घटना में वह शामिल है या नहीं इसका पता लगा सकती है। इसके चलते यह एप बनाया गया था। इसमें पांच साल में शहर में सक्रिय बदमाशों को डाटा लोड किया जा रहा है। इसके अलावा जो अपराधी अब पकड़े जा रहे है उनका की रिकार्ड लोड़ हो रहा है। इसके लिए पुलिस ने एक प्रोफार्मा बनाया है। जिसमें अपराधी की पुरी जानकारी भरी जाती है और फिर उसको लोड़ किया जाता है, ताकि घटना होने पर और फिंगर प्रिंट मिलने पर पुलिस उसे तुरंत पकड़ सके। अब तक एप में सात हजार के लगभग बदमाशों का डॉटा लोड़ किया जा चुका है। जबकि बाकी का डॉटा लोड़ करने का काम चल रहा है।

     

    Share:

    ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, पहले टेस्ट बाहर हुए जोश हेजलवुड, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

    Sun Feb 5 , 2023
    नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड नौ फरवरी से होने वाले पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वह चोट के कारण नागपुर में नहीं खेलेंगे। इतना ही नहीं, हेजलवुड का दिल्ली में होने वाले दूसरे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved