भोपाल। राजधानी भोपाल की बैंक शाखाओं में अब जिला अग्रणी बैंक (लीड बैंक) प्रबंधन की टीम औचक निरीक्षण करेगी। इस दौरान बिना मास्क के पाए जाने पर बैंककर्मी एवं ग्राहकों पर जुर्माने की कार्रवाई करेगी। दरअसल, बैंकों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। वर्तमान में एक दर्जन बैंककर्मी संक्रमित होकर अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि अब तक 250 से अधिक संक्रमित हो चुके हैं। इसके बावजूद अधिकांश बैंक परिसर में न तो शारीरिक दूरी के नियम का पालन हो रहा है और न ही मास्क पहनने को लेकर सावधानी बरती जा रही है। भोपाल में 41 निजी एवं शासकीय बैंकों की कुल 516 शाखाएं हैं। वहीं आंचलिक कार्यालय भी यही पर है। यहां सैकड़ों बैंककर्मी कोरोना वायरस की जद में आ चुके हैं। कोरोना संक्रमण के शुरुआती समय में बैंकों में बचाव के सभी उपाय किए गए थे, लेकिन धीरे-धीरे लापरवाही बरती जाने लगी। बैंककर्मी खुद शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं कर पाते हैं, तो बैंकों में लेन-देन के लिए पहुंचने वाले ग्राहकों के बीच भी पर्याप्त शारीरिक दूरी नहीं रहती।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved