• img-fluid

    अब घर बैठे ढूंढ पाएंगे चोरी हुआ मोबाइल, एप्पल जैसा फीचर ला रहा Google

  • June 21, 2021

    नई दिल्‍ली । एप्पल (Apple) की तर्ज पर दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल (Google) भी अब Find My Device नेटवर्क फीचर देने वाली है। गूगल जिस फीचर पर काम कर रही है, उसके जरिए करोड़ों एंड्रॉइड यूजर्स (android users) अपना फोन खो जाने पर डिवाइस को ढूंढ पाएंगे। 9to5 Google की रिपोर्ट के मुताबिक, Spot नाम का एक फीचर गूगल प्ले सर्विस के लेटेस्ट बीटा वर्जन में दिखाई दिया है।

    Google के सपोर्ट पेज की मानें तो ‘Find My Device’ सिस्टम केवल ऐसे स्मार्टफोन ढूंढ सकता है जो ऑन हों, जिनमें डेटा या वाई-फाई सिग्नल हो, और लोकेशन सर्विस भी चल रही हो। हालांकि इसका Spot फीचर एंड्रॉइड यूजर्स को इंटरनेट सिग्नल ना होने के बाद भी फोन ढूंढने में मदद करेगा। बता दें कि इसी तरह का फीचर एप्पल स्मार्टफोन्स में पहले से आता है।


    इस तरह काम करता है एप्पल का फीचर
    आईफोन, आईपैड, आईपॉड टच और मैक डिवाइसेस में मिलने वाला Find My ऐप खो चुके ऐप्पल डिवाइस का पता लगाने में बड़े काम का साबित होता है। यह डिवाइस को ढूंढने के साथ ही यूजर्स को डेटा को भी सुरक्षित रखता है। दरअसल, अगर कोई यूजर कभी अपना ऐप्पल डिवाइस खो देता है, तो फाइंड माई ऐप उन्हें मैप पर इसकी लोकेशन दिखाता है, इसमें साउंड प्ले करता है और फोन लॉक कर देता है।

    एप्पल डिवाइस की स्क्रीन पर एक मैसेज भी दिखाई देता है, जिसमें कुछ कॉन्टेक्ट नंबर दिए जाते हैं, जिनके जरिए यूजर को संपर्क किया जा सके। इसके अलावा, अगर आपका फोन गलत हाथों में पड़ गया है तो स्मार्टफोन की पूरी तरह क्लीन करने की सुविधा भी दी जाती है। बता दें कि नए फीचर के बारे में गूगल की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

    Share:

    सोने-चांदी में गिरावट जारी रहने की आशंका, यहां जाने दिग्गज जानकारों का नजरिया

    Mon Jun 21 , 2021
      मुंबई। पिछले हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) के द्वारा पॉलिसी को लेकर Hawkish विचार व्यक्त करने और मजबूत डॉलर की वजह से सोने-चांदी में भारी गिरावट देखने को मिली थी. पिछले हफ्ते विदेशी और घरेलू वायदा बाजार यानी MCX पर सोना-चांदी गिरावट के साथ बंद हुए थे. बता दें कि पिछले 15 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved