img-fluid

‘पता लगाओ, क्यों कम हुई बीयर की बिक्री…’ चिंता में महाराष्ट्र सरकार, कमेटी को दिए निर्देश

October 25, 2023

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार को इस बात की चिंता सता रही है कि आखिर प्रदेश में बीयर की बिक्री कम क्यों हो गई है. सरकार ने इस बात का पता लगाने के लिए एक उच्च अधिकारियों की टीम भी गठित की है. इस टीम को 1 महीने के अंदर ही अपनी रिपोर्ट सरकार के सामने पेश करनी है. इस पूरे मामले पर शिवसेना उद्धव गुट ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार को बीयर से होने वाली कमाई की चिंता सता रही है.

दरअसल कुछ दिन पहले ही बीयर इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने बीयर पर उत्पाद शुल्क में कटौती की मांग को लेकर महाराष्ट्र सरकार से बीतचीत की थी. इन लोगों ने सरकार को बताया कि बीयर परह जितने भी एल्कोहल पदार्थ हैं उनमें सबसे ज्यादा उत्पाद शुल्क लगता है. इस दौरान इन लोगों ने सरकार को यह भी बताया है कि जिन राज्य सरकारों ने बीयर पर कटौती की है, उन्हें राजस्व में फायदा हुआ है.


बीयर इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की अपील सुनकर सरकार ने इसकी जांच के लिए एक कमेटी गठित की है. इस कमेटी को अपनी रिपोर्ट को राज्य सरकार को पेश करना है. इसके बाद राज्य सरकार उचित निर्णय ले पाएगी. महाराष्ट्र सरकार ने इस कमेटी मे 2 आईएएस लेवल के अधिकारियों को शामिल किया है. उनके साथ इस टीम में एक्साइज के कमिश्नर और एक एडिशनल कमिश्नर को भी शामिल किया गया है.

महाराष्ट्र सरकार ने बीयर की कम बिक्री के बाद कमेटी गठित की है, सरकार के इस फैसले पर शिवसेना यूबीटी ग्रुप के नेता आनंद दुबे ने तंज कसते हुए कहा है कि सरकार ने एक समिति बनाई है जो यह पता लगाएगी कि राज्य में बीयर कम क्यों बिक रही है. उन्होंने कहा कि इस समिति में बड़े-बड़े अधिकारियों को शामिल किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार चिंतित है क्योंकि बीयर कम बिकेगी तो सरकार को पैसा कम मिलेगा. यह कहते हुए आनंद ने सरकार की सोच पर ही सवाल खड़े कर दिए.

Share:

राहुल द्रविड़ टीम इंडिया को छोड़कर अचानक कहां चले गए, विराट कोहली-रोहित शर्मा के साथ नहीं...

Wed Oct 25 , 2023
नई दिल्ली: जीत, जीत और सिर्फ जीत…वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को जीत की आदत सी हो गई है. टीम ने पांच मैच खेले हैं और पांचों में ही उसे जीत हासिल हुई. धर्मशाला में उसने न्यूजीलैंड को भी हरा दिया जिसे टूर्नामेंट की सबसे ताकतवर टीमों में से एक माना जा रहा था. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved