1. धरती पर खड़ा मैं रहता,
सबको हूँ जीवन मै देता ।
गन्दी हवा को सोख मैं लेता,
शुद्ध हवा बदले में देता ।
उत्तर………पेड़
2. सिर संग भी है नाता मेरा,
बिस्तर से भी नाता ।
बोझ उठा कर आपका मैं,
मीठी नींद सुलाता ।
उत्तर………तकिया
3. काले कपड़े कड़वी बोली,
लेकिन चतुर कहलाता हूं ।
पाल पराए बच्चों को मैं,
मूर्ख भी बन जाता हूं।
उत्तर………कौआ
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved