इस्लामाबाद। आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद (Terrorist organization Jaish-e-Mohammed) के सरगना मसूद अजहर को पकड़ने के लिए पाकिस्तान ने(Pakistan) तालिबान से बात की है. रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान से संपर्क करके मसूद अजहर का पता लगाने और उसे गिरफ्तार करने के लिए कहा है. पाकिस्तान की ओर से ऐसा पश्चिमी देशों की ओर से उस पर बनाए गए दबाव के कारण किया जा रहा है. मसूद अजहर (Masood Azhar) को संयुक्त राष्ट्र की ओर से भी आतंकी घोषित किया जा चुका है.
मसूद अजहर के अफगानिस्तान में छिपे होने की आशंका
पाकिस्तान ने ऐसा इसलिए भी किया है क्योंकि पाकिस्तान सरकार के अफसरों को ऐसी आशंका भी है कि मसूद अजहर अफगानिस्तान में ही कहीं छिपा हुआ है. तालिबान को लिखे पत्र में यह संभावना जताई गई है कि आतंकी मसूद अजहर अफगानिस्तान के नांगरहर प्रांत या कुनार प्रांत में कहीं छिपा हुआ है. रिपोर्ट में इस बार का भी जिक्र है कि यह नहीं कहा जा सकता है कि मसूद अजहर तालिबान के सत्ता संभालने के पहले अफगानिस्तान आया था या बाद में वहां छिपा है.
आतंकियों के खिलाफ उठाया गया था कदम
हालांकि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से मीडिया को खास जानकारी नहीं दी गई है. इस साल आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ भारत के साथ कुछ पश्चिमी देश भी आए थे. इस दौरान फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की एक बैठक भी की गई थी. ताकि पाकिस्तान समर्थित करीब 30 आतंकियों के खिलाफ एक्शन के लिए बात की जा सके. इनमें मसूद अजहर, लश्कर ए तैयबा का सरगना हाफिज सईद और सजिद मीर भी शामिल थे. वहीं हाल ही में मसूद अजहर के भाई अब्दुल रऊफ अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव पर चीन ने अड़ंगा लगा दिया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved