नई दिल्ली (New Dehli) । वास्तुशास्त्र (Vaastu Shaastra)में ऐसी कई सारी चीजों (all things)का जिक्र है, जिनकी मदद से आप घर में सुख-शांति और सकारात्मक (Positive)ऊर्जा ला सकते हैं. इनमें पेड़-पौधों को टॉप (Top)पर रखा गया है. चाहें वह मनीप्लांट (money plant)हो, केला हो या फिर कोई और. इनको लगाना बेहद शुभ माना जाता है. लेकिन जब बात आर्थिक तंगी दूर करने की आती है तो लोग मनी प्लांट का नाम लेते हैं. लेकिन क्या आपने कभी क्रासुला प्लांट के बारे में सुना है. जी हां, यह पौधे को जेड ट्री, फ्रेंडशिप ट्री, और मनी ट्री के नाम से भी जाना जाता है. क्रासुला ओवाटा एक ऐसा पौधा है जो धन को चुंबक की तरह खींचता है. माना जाता है कि इस पौधे को घर में लगाने से पैसा खुद व खुद खिंचा चला आता है, जिससे आर्थिक तंगी दूर होती है. ऐसे में यदि आप भी धन संकट से जूझ रहे हैं तो इस पौधे को लगाना बेहद फलदायी हो सकता है. आइए उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री से जानते हैं इस पौधे के बारे में कुछ खास बातें.
घर के मुख्य द्वार पर रखें
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, क्रासुला प्लांट घर में लगाना शुभ होता है. मान्यता है कि यह पौधा धन को आकर्षित करता है. ऐसे में इसको घर के मुख्य द्वार पर लगाना ज्यादा बेहतर होगा. यह चमत्कारी पौधा लगाने से घर से धन संकट को दूर हो सकता है.
व्यापार में होगी बढ़ोतरी
क्रासुला प्लांट धन संपत्ति समस्याओं को दूर करने के साथ ही व्यापार बढ़ोतरी में भी मदद करता है. यही वजह है कि इस पौधे को लोग कबेराशि प्लांट के नाम से भी जानते हैं. ऐसे में यदि आपका व्यापार ठीक नहीं चल रहा है तो इस पौधे को आप लगा सकते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved