नई दिल्ली। सरकार से जुड़े दो सूत्रों ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि भारतीय वित्त मंत्रालय के अधिकारी आगामी 16 जून को क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस से मिलेंगे और सॉवरेन रेटिंग अपग्रेड की वकालत करेंगे। वे मूडीज के सामने भारत में निवेश की रेटिंग बढ़ाने के लिए अपना पक्ष रखेंगे।
सूत्र ने कहा कि बैठक में अर्थव्यवस्था का प्रबंधन करने वाले सभी सरकारी विभागों की भागीदारी देखी जाएगी। हालांकि वित्त मंत्रालय ने समाचार एजेंसी के उस मेल का तुरंत जवाब नहीं दिया, जिसमें कार्यालय समय से पहले टिप्पणी मांगी गई थी। मूडीज ने भारत को ‘स्थिर’ परिदृश्य के साथ निवेश के सबसे निचले ग्रेड ‘बीएए3’ के पर रखा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved