• img-fluid

    वित्त मंत्री का दावा- एनपीए घटाने की कोशिशों से सरकारी बैंकों का लाभ 50% बढ़कर 25685 करोड़

  • November 08, 2022

    नई दिल्ली। सरकार के एनपीए घटाने के प्रयासों का असर सरकारी बैंकों के मुनाफे पर दिखने लगा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा, एनपीए घटने से सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में संयुक्त रूप से 50 फीसदी बढ़कर 25,685 करोड़ रुपये पहुंच गया।

    2022-23 की पहली छमाही में इन बैंकों का शुद्ध लाभ 32 फीसदी बढ़कर 40,991 करोड़ रुपये पहुंच गया। सीतारमण ने ट्वीट में कहा, एनपीए को कम करने एवं सरकारी बैंकों की वित्तीय स्थिति को और मजबूत करने के लिए सरकार के निरंतर प्रयास ठोस परिणाम दिखा रहे हैं। हालांकि, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा 9 से 63 फीसदी घटा है। डूबे कर्ज के लिए ऊंचे प्रावधान की वजह से इनके मुनाफे में कमी आई है।


    145 फीसदी तक बढ़ गया बैंकों का मुनाफा

    • केनरा बैंक : शुद्ध लाभ 89% बढ़कर 2,525 करोड़ रुपये।
    • यूको बैंक : 145 फीसदी बढ़कर 504 करोड़ रुपये हो गया।
    • बैंक ऑफ बड़ौदा : 58.70% बढ़कर 3,312.42 करोड़ रुपये।
    • 10 अन्य बैंकों का लाभ 13 से 145% बढ़ा है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र को 103 फीसदी ज्यादा मुनाफा हुआ है।

    Share:

    रेड स्पॉट घटेंगे और कचरे से कमाई बढ़ेगी तो मिलेगा स्वच्छता पुरस्कार

    Tue Nov 8 , 2022
    भोपाल। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 (Swachh Survekshan 2023) अब चार चरणों में किया जाना प्रस्तावित है, लेकिन इस बार सर्वेक्षण की श्रेणियों में किए गए बदलाव बड़ी चुनौती साबित होंगे, क्योंकि इस बार नंबरों में बदलाव के साथ ही रेड स्पॉट (Red Spot) और कचरे से कमाई जैसे घटक जोड़े गए हैं। इस साल के सर्वेक्षण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved