• img-fluid

    वित्‍त मंत्री ने दुनिया से कोविड टीकों की प्रौद्योगिकी साक्षा करने का किया आग्रह

  • May 04, 2021

     

    नई दिल्‍ली। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने दुनिया के देशों से कोरोना (Corona) महामारी के इस दौर में सोमवार को कोविड टीकों (Covid Vaccines) की प्रौद्योगिकी साक्षा करने का आग्रह किया है। उन्‍होंने यह भी कहा कि टीके को लेकर कोई राष्‍ट्रवाद नहीं हो सकता। 

    सीतारमण ने यह बात एशियाई विकास बैंक (ADB) की सालाना बैठक में कही। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कोविड महामारी के संदर्भ में बौद्धिक संपदा अधिकार से जुड़े व्यापार से संबंधित पहलुओं (ट्रिप्स) पर गौर करने की आवश्‍यकता पर भी जोर दिया। 


    सीतारमण ने कहा कि दुनिया के देशों को टीका आधारित प्रौद्योगिकी साझा करने के लिए तैयार होना होगा। उन्‍होंने कहा कि कोरोना महामारी के संदर्भ में ट्रिप्स समझौते पर गौर करना होगा। क्‍योंकि, ‘टीकों को लेकर कोई राष्ट्रवाद नहीं हो सकता। सभी देशों को इस मामले में लचीला रुख अपनाना चाहिए।’

    उल्‍लेखनीय है कि ट्रिप्स समझौता विश्व व्यापार संगठन (WTO) सदस्य देशों के बीच एक कानूनी समझौता है। दरअसल यह सदस्य देशों द्वारा बौद्ध‍िक संपदा के विभिन्न रूपों के विनियमन के लिए मानक स्थापित करता है, जो डब्ल्यूटीओ के सदस्य देशों पर लागू होता है। यह समझौता जनवरी, 1995 में प्रभाव में आया।

    Share:

    क्या पूरे देश में लग सकता है लॉकडाउन, अलर्ट पर सेना

    Tue May 4 , 2021
    नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central Government) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने की तैयारी कर ली है। ‘कोरोना संक्रमण’ (Corona Infection) की चेन तोड़ने के लिए सारे देश में 21 दिन के लिए ‘बंदिशें’ (Lockdown) लगाई जा सकती हैं। इस बार सेना (army) और अर्धसैनिक बलों (paramilitary forces) को अलर्ट (Alert) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved