• img-fluid

    वित्त मंत्री ने संसद को बताया, नीरव मोदी और विजय माल्या की संपत्ति बेचकर हुई कितनी वसूली

  • December 20, 2021

    नई दिल्ली। कारोबार के नाम पर बैंकों से लोन लेकर विदेश भाग गए हीरा कारोबारी नीरव मोदी और किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या पर सरकार की सख्ती जारी है। केंद्र सरकार ने कहा है कि विजय माल्या और नीरव मोदी की संपत्ति बेचकर 13000 करोड़ रुपये से अधिक की रिकवरी की गई है। देश के कई बैंकों से हजारों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करके दोनों कारोबारी विदेश में रह रहे हैं।

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि विजय माल्या और नीरव मोदी की संपत्ति बेचकर 13109 करोड़ रुपये जुटा ली है। सीतारमण ने कहा कि बैंकों ने अब तक इन दोनों भगोड़े डिफॉल्टर की संपत्ति बेचकर यह रकम हासिल की है। प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से इस साल जुलाई में ही विजय माल्या और नीरव मोदी से की संपत्ति बेचकर की गई रिकवरी के बारे में जानकारी दी थी, लेकिन वित्त मंत्री ने संसद में आधिकारिक जानकारी आज दी है।


    माल्या ने लिया 9000 करोड़ का लोन
    अगर बात शराब कारोबारी विजय माल्या की करें तो यूनाइटेड ब्रेवरीज के मालिक के रूप में विजय माल्या ने कई बैंकों से 9000 करोड़ का लोन लिया था। बैंकों का आरोप है कि लोन की रकम और ब्याज अब तक नहीं चुकाया गया है।

    नीरव मोदी पर 13,000 करोड़ बकाया
    अगर हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की बात करें तो उन्होंने पीएनबी समेत कई बैंकों से 13000 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की थी।

    नीरव मोदी को अक्टूबर में लगा था झटका
    भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को अमेरिका की एक बैंकरप्सी कोर्ट ने जोरदार झटका दिया था। भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की याचिका अमेरिकी कोर्ट ने खारिज कर दी थी। नीरव मोदी और उसके दो सहयोगियों ने कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की थी कि उनके खिलाफ लगे फर्जीवाड़े के आरोप को खारिज किया जाए।

    कहां है मेहुल चोकसी?
    चोकसी इस साल जुलाई महीने में डोमिनिका की अदालत से जमानत मिलने के बाद एंटीगा और बरबुडा में रह रहा है। भारत से फरार होने के बाद चोकसी ने 2018 में एंटीगा की नागरिकता ली थी। उसे इस साल 23 मई को डोमिनिका में कथित तौर पर अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, हालांकि 51 दिन तक वहां हिरासत में रहने के बाद उसे जमानत मिल गई थी।

    Share:

    दिल्ली में ओमिक्रॉन के खतरे के बीच सभी कोरोना पीड़ितों की होगी जीनोम सिक्वेंसिंग

    Mon Dec 20 , 2021
    नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में कोरोना के बढ़ते मामले और ओमिक्रॉन के खतरे (Threat of Omicron) को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कहा कि, दिल्ली में सभी कोरोना पीड़ितों (Corona victims) की ओमिक्रॉन जांच के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग (Genome Sequencing) कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से बूस्टर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved