• img-fluid

    सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों के साथ आज बैठक करेंगी वित्त मंत्री

  • August 25, 2021

    नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों (public sector bank heads) के साथ आज बुधवार को बैठक करेंगी। इस बैठक में बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन और कोविड-19 महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था के समर्थन में उनकी ओर से उठाए गए कदमों की समीक्षा की जाएगी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

    देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में वित्त मंत्री ने मंगलवार को आयकर, सीमा शुल्क और अप्रत्यक्ष कर के अधिकारियों से मुलाकात की। वह मुंबई के दो दिवसीय दौरे पर हैं। निर्मला सीतारमण का इस दौरान उद्योग जगत के नेताओं और बैंकों के प्रमुखों से मिलने के साथ अन्य लोगों से बातचीत करेंगी।


    गौरतलब है कि मांग बढ़ाने और खपत में तेजी लाने के लिहाज से बैंकों का काफी महत्व है। ऐसे में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के प्रबंध निदेशक और सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) के साथ होने वाली यह बैठक महत्वपूर्ण है। हाल ही में वित्त मंत्री ने कहा था कि सरकार कोविड-19 महामारी से प्रभावित आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए हर जरूरी कदम उठाने को तैयार है।

    उल्लेखनीय है कि मुंबई में होने वाली इस बैठक में संशोधित 4.5 लाख करोड़ रुपये की आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) की भी समीक्षा किए जाने की उम्मीद है। दरअसल बैंकों का फंसा कर्ज 31 मार्च, 2021 को घटकर 6,16,616 करोड़ रुपये (अस्थायी आंकड़ा) पर आ गया है, जो 31 मार्च, 2020 को 6,78,317 करोड़ रुपये तथा 31 मार्च, 2019 को 7,39,541 करोड़ रुपये पर था। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    टैलेंट सर्च में प्रदेश के 62 हजार 178 खिलाड़ियों ने ऑनलाइन कराया रजिस्ट्रेशन

    Wed Aug 25 , 2021
    भोपाल । टोक्यो ओलंपिक-2020  (Tokyo Olympics-2020) में सात पदक जीतने के बाद देश में खेलों में भागीदारी को लेकर उत्साह दोगुना हो गया है। मध्यप्रदेश (MP) में भी पूरा माहौल खेलमय हो गया है। खेल और युवा कल्याण विभाग (Department of Sports and Youth Welfare) द्वारा स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति विभाग के सहयोग से खेल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved