• img-fluid

    वित्त मंत्री सीतारमण कल लॉन्च करेंगी NPS वात्सल्य योजना, जानें इसके बारे में विस्तार से

  • September 17, 2024

    नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री (Union Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 18 सितंबर को एनपीएस-वात्सल्य योजना (NPS-Vatsalya Scheme) की शुरुआत करेंगी। दिल्ली समेत देशभर में 75 स्थानों (75 places) पर इस योजना को लॉन्च (Launch scheme.) किया जाएगा। अन्य स्थान वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे। इस मौके पर योजना से जुड़ने वाले नाबालिग सदस्यों को स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या (प्रान) कार्ड (Permanent Retirement Account Number (PRAN) Card) भी जारी किए जाएंगे। साथ ही योजना से जुड़े अनिवार्य दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे। गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने जुलाई में वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश करते समय इस योजना को शुरू करने की घोषणा की थी।


    यह नई पहल बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए शुरू की जा रही है, जो देश की पेंशन प्रणाली में एक महत्वपूर्ण कदम है। सरकार की इस योजना को पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा संचालित किया जाएगा।

    वित्त मंत्री एनपीएस वात्सल्य योजना के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की शुरुआत करेंगी। यहां बच्चे के माता-पिता या कानूनी संरक्षक को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या जारी कर दी जाएगी।

    सभी आर्थिक पृष्ठभूमि वाले उठा सकेंगे लाभ
    इस योजना में माता-पिता बच्चे के नाम पर सालाना 1,000 रुपये का न्यूनतम निवेश कर सकते हैं। इससे यह योजना सभी आर्थिक पृष्ठभूमि वाले परिवारों के लिए सुलभ हो जाएगी। लंबे निवेश समय में चक्रवृद्धि ब्याज की ताकत से रिटर्न में काफी वृद्धि हो सकती है।

    क्या है एनपीएस वात्सल्य
    इस योजना विशेष रूप से युवाओं के लिए तैयार की गई है। इसके तहत माता-पिता या अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों के लिए खाता खोल सकते हैं और उनकी सेवानिवृत्ति के लिए दीर्घकालिक बचत कर सकते हैं। बालिग होने के बाद इस योजना को नियमित एनपीएस खाते में बदला जा सकेगा।

    कौन होंगे पात्र
    सभी माता-पिता और कानूनी संरक्षक, चाहे वे भारतीय नागरिक हों, एनआरआई हों या ओसीआई, अपने नाबालिग बच्चों के लिए एनपीएस-वात्सल्य खाता खोलने के पात्र हैं। जब तक बच्चा बालिग नहीं हो जाता, वे ही इसे संचालित करने के अधिकारी होंगे।

    Share:

    क्या अगले साल चुनाव जीतकर भी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे अरविंद केजरीवाल?

    Tue Sep 17 , 2024
    नई दिल्ली. शराब घोटाले (Alcohol scandals) से जुड़े केस में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) जब जमानत (Bail) पर बाहर आए तो माना जा रहा था कि वे अपने गृह राज्य हरियाणा (Haryana) के चुनाव (Election) पर फोकस करेंगे. लेकिन जेल में रहते हुए भी पद नहीं छोड़ने वाले केजरीवाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved