नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) अमेरिका में कुछ बैंकों (some banks in america) के विफल होने और क्रेडिट सुइस संकट (Credit Suisse crisis) के मद्देनजर 25 मार्च (शनिवार) को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों से मुलाकात (Meeting with heads of banks) करेंगी। वित्त मंत्री इस बैठक के दौरान बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा भी करेंगी।
सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि वित्त मंत्री बैंकों के प्रमुखों के साथ 25 मार्च को बैठक करेंगी। बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड, स्टैंड-अप इंडिया, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में बैंकों ने कितनी प्रगति की है, इसका जायजा लिया जाएगा। बैठक में वित्त मंत्री कर्ज वृद्धि, परिसंपत्ति गुणवत्ता, अगले वित्त वर्ष में पूंजी जुटाने और कारोबार वृद्धि की बैंकों की योजना की भी समीक्षा करेंगी।
गौरतलब है कि वित्त मंत्री सीतारमण की वित्त वर्ष 2023-24 के बजट बाद यह पहली पूर्ण समीक्षा बैठक है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved