-सीतारमण सिक्किम के विभिन्न हितधारकों के प्रतिनिधियों के साथ करेंगी बातचीत
नई दिल्ली (New Delhi)। केंदीय वित्त और कॉरपोरेट मामलों के मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) 27 फरवरी से 2 मार्च तक सिक्किम की 4 दिवसीय यात्रा (Sikkim 4 Day Tour) पर रहेंगी। इस दौरान अगामी वित्त वर्ष 2023-24 के बजट बाद सिक्किम के विभिन्न हितधारकों के प्रतिनिधियों के साथ सीतारमण करेंगी विचार-विर्मश। वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।
वित्त मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी एक बयान में बताया गया है कि वित्त मंत्री 27 फरवरी को गंगटोक के चिंतन भवन में केंद्रीय बजट बाद के आयोजित संवादात्मक सत्र में भाग लेंगी। सीतारमण केंद्रीय बजट 2023-24 की मुख्य विशेषताओं पर अपना भाषण देंगी। इसके बाद वह सिक्किम में व्यापार और उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगी। वित्त मंत्री इस दौरान केंद्रीय बजट पर सिक्किम विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत के साथ-साथ विभिन्न लाभार्थियों को चेक का वितरण और नाबार्ड के कार्यक्रमों को हरी झंडी दिखाएंगी।
मंत्रालय के मुताबिक बजट के बाद आयोजित इस सत्र के दौरान सीतारमण सिक्किम चैंबर ऑफ कॉमर्स, टैक्स प्रोफेशनल्स, कॉरपोरेट्स, विभिन्न संघों, उद्यमियों आदि को संबोधित करेंगी। इस चार दिवसीय कार्यक्रम में सीजीएसटी, आयकर, बैंकिंग क्षेत्र और सिक्किम सरकार के अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved