नई दिल्ली। उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से बड़ी तबाही सामने आई है। हादसे में 100-150 लोगों के लापता होने की खबर है। ग्लेशियर टूटने के बाद इलाके में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और यहं गंगा तपोवन हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध भू टूट गया है। इस हादसे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह बहुत ही चौंकाने वाली घटना है, यह प्राकृतिक आपदा है। गृहमंत्री ने इस बात का भरोसा दिलाया है कि उत्तराखंड सरकार को जिस भी तरह की मदद की जरूरत है वो मुहैया कराई जाएगी, इसमे किसी भी तरह की झिझक नहीं होनी होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved