सैन फ्रांसिस्को. केंद्रीय वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 20 से 25 अप्रैल तक अमेरिका (America) की पांच दिवसीय यात्रा (five-day visit) पर हैं। वह रविवार (स्थानीय समयानुसार) को सैन फ्रांसिस्को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचीं, जहां अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और सैन फ्रांसिस्को में भारत के महावाणिज्यदूत श्रीकर रेड्डी कोप्पुला ने उनका स्वागत किया। वित्त मंत्री अपने पांच दिवसीय दौरे के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी।
वित्त मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट कर वित्त मंत्री के सैन फ्रांसिस्को पहुंचने की जानकारी दी। वित्त मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण का आज सैन फ्रांसिस्को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और वित्त सचिव अजय सेठ की उपस्थिति में सैन फ्रांसिस्को में भारत के महावाणिज्यदूत डॉ. श्रीकर रेड्डी कोप्पुला द्वारा स्वागत किया गया।’
सैन फ्रांसिस्को में दो दिवसीय प्रवास
वित्त मंत्री सीतारमण सैन फ्रांसिस्को में 20 अप्रैल से दो दिवसीय प्रवास के दौरान स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के हूवर इंस्टीट्यूशन में विकसित भारत 2047 की नींव रखने पर एक भाषण देंगी। इसके बाद फायरसाइड चैट सत्र यानी अनौपचारिक वार्तालाप होगा। यहां सीतारमण निवेशकों के साथ एक गोलमेज बैठक के दौरान प्रमुख फंड प्रबंधन फर्मों के शीर्ष सीईओ के साथ बातचीत करेंगी और शीर्ष सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) फर्मों के सीईओ के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगी। सैन फ्रांसिस्को के भारतीय प्रवासियों के एक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगी।
आईएमएफ और विश्व बैंक की बैठकों में करेंगी शिरकत
वित्त मंत्री 22 से 25 अप्रैल तक वाशिंगटन डीसी प्रवास पर रहेंगी। इस दौरान वह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक की स्प्रिंग मीटिंग में शिरकत करेंगी। इसके अलावा, वह जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नर (एफएमसीबीजी) की दूसरी बैठक, विकास समिति की बैठक, आईएमएफसी की बैठक और वैश्विक संप्रभु ऋण गोलमेज (जीएसडीआर) बैठक में भाग लेंगी। इस दौरान वह अर्जेंटीना, बहरीन, जर्मनी, फ्रांस, लक्जमबर्ग, सऊदी अरब, यूनाइटेड किंगडम और यूएसए सहित कई देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगी।
26 से 30 अप्रैल तक पेरू दौरे पर रहेंगी
वित्त मंत्री सीतारमण वाशिंगटन डीसी प्रवास के दौरान यूरोपी संघ के वित्तीय सेवाओं के आयुक्त, एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अध्यक्ष, एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (एआईआईबी) के अध्यक्ष, वित्तीय स्वास्थ्य के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष अधिवक्ता (यूएनएसजीएसए) और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के प्रथम उप प्रबंध निदेशक के साथ भी बैठकें करेंगी। इसके बाद वह 26 से 30 अप्रैल तक पेरू की अपनी पहली यात्रा पर जाएंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved