नई दिल्ली । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitaraman) ने शुक्रवार को जापान में (In Japan)अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक (IMF Managing Director) क्रिस्टालिना जॉर्जीवा (Kristalina Georgieva) से मुलाकात की (Met) । वह जापान के दो दिवसीय दौरे पर जी7 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों (एफएमसीबीजी) की बैठक में शामिल होने गई हैं । जी7 की बैठक निगाता में हो रही है।
इस बीच वह बैठक के दौरान सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री लॉरेंस वोंग से भी मिलीं। दोनों मंत्रियों ने डिजिटल भुगतान गेटवे, खाद्य सुरक्षा, हरित संक्रमण, क्रिप्टो संपत्ति और महामारी की तैयारी जैसे अन्य मुद्दों पर भारत-सिंगापुर सहयोग को मजबूत करने पर अपने विचारों का आदान-प्रदान किया।
सीतारमण ने नए एआई केंद्रों की स्थापना के संदर्भ में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और कौशल कार्यक्रमों की उभरती भूमिका पर प्रकाश डाला। दोनों मंत्रियों ने एआई अनुसंधान और क्वांटम कंप्यूटिंग में भारत-सिंगापुर के बीच सहयोग के तरीकों पर चर्चा की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved