नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आज कॉरपोरेट बॉन्ड के लिए एएमसी रेपो क्लियरिंग लिमिटेड (ARCL) और कॉरपोरेट डेट मार्केट डेवलपमेंट फंड (CDMDF) लॉन्च किया है. इससे पहले वित्तीय बाजार नियामक SEBI ने कॉरपोरेट डेट मार्केट डेवलपमेंट फंड के लिए एक विस्तृत फ्रेमवर्क भी पेश किया था.
आज इसी से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन मुंबई के सांताक्रूज के ताज होटल में आयोजित किया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन के उद्घाटन के बाद कॉरपोरेट बॉन्ड रेपो रेट प्लेटफॉर्म लाइव हो गया है. गौरतलब है कि वित्त मंत्री ने अपने पूर्व के बजट भाषण में इसका ऐलान किया था. भारतीय बॉन्ड कॉरपोरेट मार्केट के लिए ये प्लेटफॉर्म काफी मायने रखता है.
वित्त मंत्री ने इस कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा कि देश का कैपिटल मार्केट कई तरह के ट्रेड के लिए ट्रेंडसैटर बनकर उभरा है. उन्होंने कहा कि हम कैपिटल मार्केट के लिए तेजी से सैटलमेंट के कार्यों को पूरा कर पा रहे हैं. देश में रिटेल डीमैट खातों की संख्या साल 2013 के 2 करोड़ से बढ़कर इस साल 11.4 करोड़ पर आ गई है जो शेयर बाजार के लिए बड़ा आंकड़ा है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने ये भी कहा कि वित्तीय नियामकों के पास कई तरह के रेगुलेशन के लिए भारी काम और जिम्मेदारी होती है. टाइट रेगुलेशन और पूरी तरह रेगुलेशन करना जरूरी होता है लिहाजा सभी वित्तीय बाजार के लिए टेक इनेबल्ड सिस्टम का यूज होना चाहिए. आत्मनिर्भर भारत के लिए रेगुलेटर्स का सजग होना जरूरी है, इसके जरिए एक अनुकूल माहौल बनाया जा सकता है.
बाजार की स्थिरता के लिए भरोसे का होना बेहद जरूरी है लिहाजा बाजार, रेगुलेटर, सरकार, नीति निर्माताओं और लेजिसलेटर सभी को मिलकर एक अनुकूल माहौल बनाने की जरूरत है. देश में इस दिशा में काम हो रहा है और शेयर बाजार में लगातार बढ़ रही निवेशकों की रुचि और उत्सुकता को बनाए रखा जा रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved