img-fluid

वित्त मंत्री जेनेट येलेन की चेतावनी-कर्ज की वजह से अमेरिका में आ सकती है मंदी

October 06, 2021

वॉशिंगटन। अमेरिका की ट्रेजरी सचिव(US Treasury Secretary) यानि वित्त मंत्री जेनेट येलेन (Finance Minister Janet Yellen) ने चेतावनी देते हुए कहा कि कर्ज की वजह से अमेरिका फिर मंदी (America recession again due to debt) की चपेट में आ सकता है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी ऋण चूक (US loan default) एक और मंदी का कारण बन सकता है. जानी मानी अर्थशास्त्री जेनेट येलेन (Renowned economist Janet Yellen) ने कहा, “अमेरिकी कानून निर्माता कर्ज की सीमा को बढ़ाने के लिए लड़ रहे हैं और ऐसे में ऋण चूक होना लाजिमी है, तो मैं पूरी तरह से उम्मीद करती हूं कि यह मंदी का कारण बनेगी.”
जेनेट येलेन (Janet Yellen) ने पहले ही चेतावनी दी थी कि यदि कांग्रेस कानूनी ऋण सीमा में ढील नहीं देती है, तो 18 अक्टूबर के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका के पास लेनदारों के प्रति अपने दायित्वों को पूरा करने के लिए धन नहीं होगा.



वास्तव में, उधार की सीमा तय करने के बाद से कांग्रेस ने पिछले दशकों में दर्जनों बार ऐसा किया है और वोट आमतौर पर द्विदलीय होने के साथ ही किसी तरह के विवाद से दूर होते हैं. इस साल, वाशिंगटन में असाधारण कड़वाहट को दिखाते हुए रिपब्लिकन कर्ज की सीमा को बढ़ाने के लिए वोट देने से इनकार कर रहे हैं.
इतना ही नहीं, वे डेमोक्रेट्स को पार्टी लाइनों के साथ एक साधारण वोट पास करने से रोकने के लिए भी शपथ ले रहे हैं. 74 वर्षीय जेनेट येलेन इससे पहले अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की गवर्नर रह चुकी हैं. उन्होंने 2014 से 2018 के दौरान फेडरल रिजर्व की अगुआई की. येलेन ने ब्राउन और येल से स्नातक किया है. उन्होंने दुनिया के कुछ सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में अर्थशास्त्र पढ़ाया है. वैश्विक वित्तीय संकट से गिरती बेरोजगारी और सतत आर्थिक सुधार के दौर में फेडरल रिजर्व की गवर्नर के रूप में कार्यकाल के लिए येलेन को याद किया जाता है.

Share:

देश में 72 पावर प्लांट्स में कोयले का भंडार खत्म होने की कगार पर, जानिए कौन है जिम्मेदार ?

Wed Oct 6 , 2021
नई दिल्ली । देश में कोयले से चलने पावर प्लांट्स (Coal Crisis in Power Plants) में से 72 प्लांट्स में कोयले का भंडार खत्म होने वाला है. इन प्लांट्स से देश की कुल बिजली उत्पादन क्षमता 386.88 गीगावाट का 52.4 फीसदी उत्पादन होता है, यानी कुल बिजली उत्पादन का आधे से ज्यादा. यही नहीं, मिंट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved