नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों (public sector bank heads) के साथ बैठक की। सीतारमण की अध्यक्षता में नई दिल्ली में हुई इस बैठक में बैंकों के विभिन्न वित्तीय दक्षता और पीएसबी के प्रदर्शन (Financial efficiency and PSBs performance) की समीक्षा की गई।
वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि वित्त मंत्री ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों के साथ बैठक की। इस बैठक में बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा की गई। इसके साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने में बैंकों की प्रगति का जायजा लिया। इन योजनाओं में पीएम स्वनिधि (रेहड़ी-पटरी वालों के लिए पीएम आत्मनिर्भर निधि), स्टैंड अप इंडिया, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, अटल पेंशन योजना और कोरोना महामारी से प्रभावित इकाइयों की मदद के लिए आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) शामिल हैं।
वित्त मंत्री ने बैठक में बैंकों की कर्ज वृद्धि, संपत्ति गुणवत्ता और कारोबार वृद्धि योजना की भी समीक्षा की। इसके अलावा गैर-निष्पादित परिसंपत्ति और उसकी वसूली की भी चर्चा हुई। इस बैठक में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड, वित्त सचिव डॉ. टीवी सोमनाथन, राजस्व विभाग के सचिव, देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के एमडी और सीईओ के अलावा वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि हाल में जारी वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट के अनुसार बैंकों की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां यानी फंसा कर्ज इस साल मार्च में घटकर 10 साल के निचले स्तर 3.9 फीसदी पर आ गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved