नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2020-21 में पूंजीगत व्यय की समीक्षा करने के लिए पांचवीं बैठक में हिस्सा लिया। सीतारमण ने इस बैठक को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया।
वित्त मंत्री के साथ इस बैठक में बिजली, खान और परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिवों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के 10 प्रबंध निदेशक (सीएमडी) भी शामिल थे। ज्ञात हो कि कोविड-19 महामारी की पृष्ठभूमि में आर्थिक विकास की गति तेज करने के लिए वित्त मंत्री विभिन्न हितधारकों के साथ बैठकें कर रही हैं। इस श्रृंखला में यह पांचवीं बैठक थी।
सीतारमण ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 तीसरी तिमाही के 75 फीसदी से चौथी तिमाही में सौ फीसदी लक्ष्य को हासिल करने के लिए और ज्यादा प्रयासों की जरूरत है। वित्त मंत्री ने सीपीएसई को लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने को कहा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved