- तलैया पुलिस ने जालसाजी दर्ज कर शुरु की मामले की जांच
भोपाल। तलैया पुलिस ने एक व्यवसायी की शिकायत पर निजी फायनान्स कंपनी के कर्मचारी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। व्यवसायी का आरोप है कि कर्मचारी कंपनी का फ र्जी डिलेवरी लेटर भेजकर सामान ले रहा था। अब तक वह करीब 27 लाख रुपए का सामान ले चुका है। पुलिस ने आवेदन जांच के बाद आरोपी पर ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार नरेंद्र हाशवानी (52) ग्लोबस ग्रीन, लालघाटी कोहेफि जा में रहते हैं। उनका तलैया थाना क्षेत्र में अमन इंटरप्राइजेस नाम से व्यवसाय है। वह अपनी दुकान में इलेक्ट्रानिक सामान के अलावा अन्य सामान बेचते हैं। करीब 25 साल से वह व्यवसाय कर रहे हैं। नरेंद्र हशवानी का कहना है कि पुराना व्यवसाय होने के कारण विभिन्न प्राइवेट फ ायनेंस कंपनिया उनसे जुड़ी हुई है। वे इन सभी फ ायनेंस कंपनियों से फ ायनेंस होने वाले प्रोडक्ट ग्राहकों को देते हैं। उन्होंने बताया कि बजाज फ ायनेंस कंपनी द्वारा नियुक्त दीपक चौधरी ने दुकान से ग्राहकों के नाम पर सामान फ ायनेंस कराया था। दीपक ने ग्राहक के साथ मिलकर फ र्जी फ ायनेंस आर्डर तैयार कर सामान ले लिया और कंपनी ने अभी तक उसका भुगतान नहीं किया। नरेंद्र हाशवानी ने एक सितंबर 2021 को दुकान का ऑडिट कराया था। इस दौरान पता चला कि अप्रैल महीना वर्ष 2019 से दीपक चौधरी द्वारा दुकान से 27 लाख रुपए का सामान लेकर इस तरह की ठगी की गई है। उक्त सामान उसने स्वयं रखा या फि र ग्राहकों को बेच दिया। सामान का पैसा कंपनी द्वारा नहीं दिया गया। कंपनी का कहना है कि उनके द्वारा किसी भी सामान का डिलेवरी लेटर जारी नहीं किया गया है। नरेंद्र हाशवानी ने तलैया पुलिस को लिखित शिकायती आवेदन दिया था। हाशवानी द्वारा पुलिस को दीपक चौधरी द्वारा दिए गए फ र्जी डिलेवरी लेटर भी सौंपे हैं। आवेदन जांच के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी दीपक चौधरी की तलाश शुरू कर दी है।