img-fluid

फाइनली हम एक ही दिशा में यात्रा कर रहे हैं, भाजपा नेता जय पांडा ने पोस्ट की थरूर संग फोटो

  • March 22, 2025

    नई दिल्ली. भाजपा (BJP) सांसद (MP) बैजयंत जय पांडा (Baijayant Jay Panda) ने शुक्रवार को कांग्रेस (Congress)  सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) के साथ विमान यात्रा की अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर साझा की. इस तस्वीर के साथ जय पांडा ने जो कैप्शन दिया वो मजेदार था और देखते ही देखते तस्वीर वायरल हो गई.

    थरूर के साथ फोटो पोस्ट करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय पांडा ने चुटकी ली और लिखा, “मेरे दोस्त और सहयात्री ने मुझे इसलिए शरारती कहा क्योंकि मैंने बोला था कि हम आखिरकार एक ही दिशा में यात्रा कर रहे हैं.”


    अपने मजाकिया जवाबों के लिए जाने जाने वाले थरूर ने भी इसका तुरंत जवाब दिया. उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए लिखा “केवल भुवनेश्वर के साथी यात्री! मैं कल सुबह कलिंगा लिटफेस्ट को संबोधित कर रहा हूं और तुरंत वापस आ रहा हूं!!”

    तीन दिन तक चलेगा कलिंगा लिट फेस्टिवल
    आपको बता दें कि कलिंगा लिटरेरी फेस्टिवल (केएलएफ) का 11वां संस्करण 21 मार्च को भुवनेश्वर में शुरू हुआ और जो तीन दिन तक चलेगा, जिसमें दुनिया भर के 400 से अधिक लेखक, बुद्धिजीवी और विचारक भाग लेंगे. इसी फेस्टिवल में शामिल होने के लिए शशि थरूर भुवनेश्वर पहुंचे हैं.

    तस्वीर वायरल होने पर कई लोगों ने भी इस पर चुटकी ली है और अलग-अलग तरह से पोस्ट किया. आपको बता दें कि हाल ही में थरूर प्रतिद्वंद्वी भाजपा के प्रति अपने तटस्थ रुख के लिए सुर्खियों बटोर चुके हैं.

    पिछले महीने पीयूष गोयल संग वायरल हुई थी फोटो
    पिछले महीने, भाजपा नेता और केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के साथ उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी. इसके बाद लोगों ने कई अटकलें भी लगाई थीं.

    थरूर ने गोयल के साथ फोटो शेयर की, जिसमें ब्रिटेन के व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स भी थे. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन लिखा: “ब्रिटेन के व्यापार और व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ उनके भारतीय समकक्ष वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में बातचीत करके अच्छा लगा. लंबे समय से रुकी हुई एफटीए वार्ता फिर से शुरू हो गई है, जो बहुत स्वागत योग्य है.”

    Share:

    एलन मस्क के DOGE ने बढ़ाई भारतीय आईटी कंपनियों की मुश्किलें बढ़ीं; शेयरों में भारी गिरावट, जानें

    Sat Mar 22 , 2025
    नई दिल्ली । एलन मस्क(elon musk) के नेतृत्व में अमेरिकी सरकार (US Government)के “डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी” (Department of Government Efficiency) ने लागत कटौती(Cost Reduction) को लेकर कई कदम उठाए हैं। कहा जा रहा है कि इन कदमों से भारतीय आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों जैसे टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इन्फोसिस, विप्रो और अन्य पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved