• img-fluid

    आखिरकार इंदौर-महू के बीच शुरू हुई सिटी बस

  • May 21, 2024

    • अग्निबाण ने यात्रियों की समस्या को लेकर उठाई थी आवाज

    इंदौर। आखिरकार इंदौर से महू के बीच सिटी बस शुरू हो ही गई। ट्रेनें बंद होने से परेशान हो रहे यात्रियों को इससे राहत मिलेगी। अग्निबाण ने यात्रियों के हित में खबर प्रकाशित कर अधिकारियों के सामने आवाज उठाई थी। वैसे तो रेलवे ने 16 से 31 मई तक इंदौर से महू के बीच रेलवे लाइन बंद की है, लेकिन 1 जून से ये ट्रेनें फिर शुरू हो जाएंगी, लेकिन बसें चालू होने से यात्रियों को आसानी होगी और उपनगरीय बसों की तरह उन्हें ठूंस-ठूंसकर नहीं भरा जाएगा। बसों का संचालन शुरू करने को लेकर यात्री लंबे समय से मांग भी कर रहे थे। अग्निबाण ने पिछले दिनों यात्रियों की परेशानी को लेकर सिटी बस चलाने का मुद्दा उठाया था, जिसके बाद आज से सिटी बसें शुरू कर दी गई हैं। बसें लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन से महू के बीच संचालित होंगी। फिलहाल दो बसें इस रूट पर शुरू की गई हैं, जो इंदौर रेलवे स्टेशन होते हुए महू पहुंचेंगी। बीच में इन बसों को स्टॉप नहीं दिया गया है।

    यूं रहेगा बसों का समय
    एआईसीटीएसएल द्वारा बसों का समय निर्धारित किया गया है। इसमें पहली बस सुबह साढ़े 6 बजे, 10.58 और शाम 4.05 बजे रवाना होगी। वहीं दूसरी बस सुबह 7.55, 12.11, 4.15 बजे लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और इंदौर स्टेशन से होते हुए महू जाएगी। वापसी में महू से पहली बस 9.45, दोपहर 2 और शाम को 5.50 बजे रवाना होगी। दूसरी बस महू से 10.55, दोपहर 3.05 और शाम 6 बजे रवाना होगी।


    बिना परमिट के ही दौड़ा दी बस
    अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट लि. ने लक्ष्मीबाई नगर से महू के बीच नई बस की शुरुआत तो कर दी है, लेकिन इस बस को बिना वैध परमिट के बरात परमिट पर दौड़ाया जा रहा है, जिसे लेकर बस आपरेटरों में रोष है। आज शुरू हुई बस (एमपी09-एफए-8523) का जब परिवहन विभाग की वेबसाइट पर रिकॉर्ड चेक किया गया तो सामने आया कि इस बस को चलाने के लिए एआईसीटीएसएल ने सात दिन का अस्थायी परमिट लिया है। ये परमिट परिवहन विभाग द्वारा शादी, पार्टी, बरात, पिकनिक जैसे आयोजनों के लिए जारी किया जाता है और इस परमिट का इस्तेमाल नियमित यात्री वाहन के तौर पर नहीं किया जा सकता। बावजूद इसके एआईसीटीएसएल द्वारा नियमों के विरुद्ध इस बस को यात्रियों के लिए शुरू कर दिया गया है।

    1 मार्च से लगी है नए परमिटों पर रोक
    भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और अफसरों के निर्देश पर शुरू की गई इस बस सेवा को परमिट न मिल पाने का कारण ये है कि परिवहन विभाग द्वारा 1 मार्च से कोई भी नया परमिट जारी नहीं किया जा रहा है। यह रोक हाईकोर्ट द्वारा एक मामले में दिए गए स्टे के बाद लगाई गई है। इसके चलते इंदौर से अस्थायी परमिटों पर चलने वाली 300 से ज्यादा बसें भी या तो बंद हैं या वे भी बरात परमिट लेकर ही दौड़ रही हैं।

    Share:

    ऊंची इमारतों को हफ्तेभर की और मोहलत मगर शहर में फायर विशेषज्ञों का टोटा

    Tue May 21 , 2024
    20 हजार से ज्यादा इमारतों का फायर सेफ्टी ऑडिट करवाना चुनौतीपूर्ण, मोदी की सभा में भी चले गए फायर विशेषज्ञ, कलेक्टर के निर्देश पर निगम ने जारी की सूचना इंदौर। पिछले दिनों एबी रोड (ab road) के रेस्टोरेंट मचान (machaan) में भीषण आग (fire) लगने के बाद शहर की सभी 12 मीटर से ऊंची 20 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved