• img-fluid

    इन टीमों के बीच होगा वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल, 12 क्रिकेट पंडितों ने की भविष्यवाणी

  • October 01, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023)की शुरुआत होने को है। इस टूर्नामेंट के वॉर्मअप (Tournament Warmup)मैच खेले जा रहे हैं। इस बीच वर्ल्ड कप के ऑफिशियल (Official)ब्रॉडकास्टर पर क्रिकेट पंडितों (pundits)ने अपनी-अपनी भविष्यवाणी की है। इन क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने बताया है कि कौन-कौन सी टीम वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में खेल सकती है। सिर्फ एक क्रिकेट पंडित ने ये नहीं माना है कि भारतीय टीम फाइनल में पहुंच सकती है।


    स्टार स्पोर्ट्स पर कुल 12 पूर्व क्रिकेटर एकसाथ नजर आए और उन्होंने विश्व कप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की। इनमें चार भारतीय भी शामिल हैं। भारत के संजय मांजरेकर, दिनेश कार्तिक, इरफान पठान और पीयूष चावला ने एक टीम के तौर पर फाइनल के लिए टीम इंडिया को चुना है, लेकिन चारों ने दूसरी टीम अलग-अलग चुनी है। वहीं, एरोन फिंच एकमात्र क्रिकेट एक्सपर्ट हैं, जिन्होंने भारत को फाइनलिस्ट नहीं चुना है।

    वर्ल्ड कप से पहले मिशेल स्टार्क ने भरी हुंकार, वॉर्म अप मैच में हैट्रिक लेकर बल्लेबाजों को चेताया
    भारत के पूर्व क्रिकेटरों की बात करें तो मांजरेकर ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, कार्तिक ने भारत बनाम पाकिस्तान, इरफान ने भारत बनाम साउथ अफ्रीका और पीयूष ने भारत बनाम इंग्लैंड टीम को फाइनलिस्ट के रूप में देखा है। वहीं, एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल खेले जाने की भविष्यवाणी की है। 4 क्रिकेट पंडितों ने इंग्लैंड को दूसरी फाइनलिस्ट बताया है।

    दिनेश कार्तिक के अलावा वेस्टइंडीज के पूर्व स्पिनर क्रिस गेल और श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने भी भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल होने की भविष्यवाणी की है। साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस और डेल स्टेन, पाकिस्तान के वकार यूनिस और भारत के चावला ने इंग्लैंड और भारत के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल होने की बात कही है। आप यहां पूरी लिस्ट देख सकते हैं।

    विश्व कप 2023 फाइनल की भविष्यवाणी

    जैक कैलिस – भारत बनाम इंग्लैंड
    क्रिस गेल – भारत बनाम पाकिस्तान
    शेन वॉटसन – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
    दिनेश कार्तिक – भारत बनाम पाकिस्तान
    फाफ डु प्लेसिस – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया/न्यूजीलैंड
    वकार यूनिस – भारत बनाम इंग्लैंड
    डेल स्टेन – भारत बनाम इंग्लैंड
    इरफान पठान – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
    मुरलीधरन – भारत बनाम पाकिस्तान
    संजय मांजरेकर – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
    पीयूष चावला – भारत बनाम इंग्लैंड
    एरोन फिंच – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका

    Share:

    सनी देओल अगली फिल्म में भी जाएंगे पाकिस्तान, राजकुमार संतोषी संग अगली फिल्म साइन करने की चर्चा

    Sun Oct 1 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । बॉलीवुड (Bollywood)स्टार सनी देओल फिर एक बार इंडस्ट्री (industry)में कमबैक कर चुके हैं। गदर-2 की ब्लॉकबस्टर (blockbuster)सक्सेस के बाद फैंस (fans)जानना चाहते हैं कि अब वह अगली फिल्म (Movie)कौन सी साइन कर रहे हैं। खबरों की मानें तो सनी देओल अपना अगला प्रोजेक्ट ऑलरेडी साइन कर चुके हैं। दरअसल डायरेक्टर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved