इंदौर (Indore)। इंदौर उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ (Indore High Court Advocates Association) के निर्वाचन अधिकारियों द्वारा पूर्व में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व हटवाने हेतु आवेदन प्राप्त किए गए थे, उन आवदेन को स्टेट बार काउंसिल से निर्णय पश्चात अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज द्विवेदी व अन्य निर्वाचन अधिकारियों द्वारा किया गया, जिसमें अतिरिक्त मतदाता सूची के साथ कुल मतदाता 1804 रहेंगे इसके अतिरिक्त अभी शेष आपत्ति में आए नामों को विचाराधीन रखा गया है जो की मध्य प्रदेश बार कौंसिल की अनुमती पश्चात पूरक मतदाता सूची में जुड़ा जाएगा. उच्च न्यायालय निर्वाचन समिति द्वारा इसकी प्रतिलिपि का विक्रय भी होगा, इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी राघवेन्द्रसिंह बैस, मनीष सांखला, निशित विशर्ड, लोकेश मेहता, अजय मिश्रा व सुदर्शन जोशी व सहायक निर्वाचन अधिकारी सतानंद चौबे, विभोर खण्डेलवाल, अपूर्व जैन, आसिफ अहमद खान, श्रद्धा सिंह परिहार, विभा भारुका व तनुज दीक्षित भी मौजूद रहे
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved