• img-fluid

    बिहार के युवा वैज्ञानिक पर बनेगी फिल्म, देशभक्ति ऐसी कि 3 बार ठुकराया नासा का ऑफर

  • March 16, 2023

     

    भागलपुर: ‘बनाना बॉय’ के नाम से प्रसिद्ध युवा वैज्ञानिक गोपाल जी केले पर शोध कर रहे हैं. गोपाल ने 13 वर्ष की उम्र में केले के थंब से बिजली उत्पादन कर दुनिया को चौंका दिया था. अब केले के थंब से पल्प तैयार कर रहे हैं, जिससे प्लेट थाली बनती है. साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक पर अभी वो काम कर रहे हैं. गोपाल अभी ऐवोन पैफको नामक कंपनी में बतौर साइंटिस्ट कार्यरत है. गोपाल अब तक कई अविष्कार कर चुके हैं.

    देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके अविष्कार को ना सिर्फ सराहा बल्कि उनको 2017 में अहमदाबाद स्थित इनोवेटिव फाउंडेशन भेजा था. गोपाल को भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा 40 युवा आईकॉन में भी शामिल किया गया था. नासा के अंतर्गत काम करना हर वैज्ञानिक का सपना होता है, लेकिन गोपाल जी ने नासा से मिले ऑफर को ठुकरा दिया था, क्योंकि उन्हें देश के लिए काम करना था.


    गोपाल ने बताया उनका जीवन काफी संघर्ष भरा रहा. एक खपरैल के घर में वह पढ़ाई किया करते थे यहीं से उन्होंने अविष्कार शुरू किया. यही वजह है अब गोपाल जी पर बायोपिक पर बॉलीवुड फिल्म बनने वाली है जिसका नाम ‘बनाना बॉय’ होगा. गोपाल के परिवार में उनके माता-पिता, दो बहनें व बहनोई है, जिसे गोपाल अपनी सफलता का श्रेय देते हैं.

    पिता प्रेम रंजन कुमार पेशे से किसान हैं. बेटे की सफलता पर वह फूले नहीं समा रहे. पिता ने कहा कि उसके अविष्कार से वह काफी खुश हैं. केले के पल्प से वो काफी कुछ तैयार कर रहा जो देश के लिए लाभदायक है. गोपाल बचपन में भी बहुत मेहनत करता था. एक खपड़े के मकान में ही सभी रहते थे और वहीं से यह पढ़ाई भी करता था.

    Share:

    कोहली करने वाले हैं सचिन के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी, वनडे के 'विराट' युद्ध में कांपेगा ऑस्ट्रेलिया

    Thu Mar 16 , 2023
    नई दिल्ली: टेस्ट के बाद वनडे सीरीज की बारी है और एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया पर मंडरा रहा है विराट खतरा. तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज शुक्रवार से वानखड़े स्टेडियम में होगा और ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे विराट कोहली. विराट कोहली अब क्रिकेट के हर फॉर्मेट में रंग में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved