चंडीगढ़/जयपुर । हरियाणा और राजस्थान में भी (In Haryana and Rajasthan also) फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (Film ‘The Sabarmati Report’) टैक्स फ्री कर दी गई (Was made Tax Free) । हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सैनी और राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया ।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने यह घोषणा चंडीगढ़ में अपनी कैबिनेट के साथ फिल्म देखने के बाद की तो राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए की । फिल्म, जो 2002 के गोधरा कांड की पृष्ठभूमि पर आधारित है, ने दर्शकों और नेताओं को आत्मचिंतन के लिए प्रेरित किया।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि साबरमती रिपोर्ट गोधरा कांड के तथ्य और उसकी जटिलताओं को संवेदनशीलता के साथ उजागर करती है। उन्होंने इसे हाल के इतिहास की “सबसे शर्मनाक घटनाओं” में से एक बताते हुए कहा, “यह फिल्म हमें यह सोचने पर मजबूर करती है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को कैसे रोका जाए।” उन्होंने फिल्म के संदेश की सराहना करते हुए कहा कि यह उन 39 निर्दोष पीड़ितों की आवाज को बुलंद करती है, जिन्हें समय ने भुला दिया था। साबरमती रिपोर्ट न केवल एक त्रासदी को याद करती है, बल्कि राजनीतिक उद्देश्यों के लिए निर्दोष लोगों के शोषण पर भी सवाल उठाती है। हरियाणा सरकार द्वारा इसे टैक्स-फ्री करने का फैसला इस संदेश को और व्यापक बनाएगा।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ न केवल तत्कालीन व्यवस्था की वास्तविकता को प्रभावशाली रूप से उजागर करती है, बल्कि उस समय प्रचारित किए गए भ्रामक और झूठे नैरेटिव का भी खंडन करती है। ”हमारी सरकार ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को राजस्थान में कर-मुक्त (टैक्स फ्री) करने का सार्थक निर्णय लिया है। यह फिल्म इतिहास के उस भयावह काल-खंड को यथार्थ रूप में दर्शाती है, जिसे कुछ स्वार्थी तत्वों ने अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए विकृत करने का कुत्सित प्रयास किया ।” उस दुर्भाग्यपूर्ण एवं हृदय विदारक घटना को फिल्म में अत्यंत संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया गया है।” सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, ”यह फिल्म इसलिए भी अवश्य देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का गहन एवं विवेचनात्मक अध्ययन ही हमें वर्तमान को समझने और भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान कर सकता है।”
बता दें कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने की घटना पर बनी है। यह घटना 27 फरवरी, 2002 को हुई थी, जिसमें झुलस कर 59 लोगों की मौत हो गई थी। फिल्म में अभिनेत्री राशि खन्ना, विक्रांत मैसी और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं और तीनों ही पत्रकार की भूमिका में हैं। बालाजी मोशन पिक्चर्स, विकिर फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा निर्मित है। फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved