• img-fluid

    100 रुपये के नोट पर दो पक्षों में फिल्मी स्टाइल में हुई मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

  • July 08, 2021

     

    भिलाई । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के भिलाई (Bhilai) से दो युवकों के बीच मारपीट का एक वीडियो वायरल (video viral) हुआ है. एक छोटी सी बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए. यह मामला भिलाई (Bhilai) मरोदा इलाके का है, जहां पर विवाद 100 रुपये के नोट और पापड़ तलने को लेकर शुरू हुआ था.  

    दोनों युवकों ने अपने साथियों को बुला लिया फिर दोनों पक्षों में फिल्मी स्टाइल में मारपीट शुरू हुई.  मौके पर मौजूद किसी ने इस मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) कर दिया. नेवई पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को थाने ले आई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और जांच में जुट गई. 

    दरअसल, पूरा मामला भिलाई (Bhilai) के स्टेशन मरोदा इलाके में सुबह सब्जी-पूरी खाने गए शारदा पारा कैम्प-2 क्षेत्र के युवकों के साथ सुभाष नाश्ता सेंटर के संचालक के साथ विवाद का है. विवाद गर्म तेल में 100 रुपये का नोट और पापड़ तलने को लेकर शुरू हुआ था. 

    पुलिस (Police) के मुताबिक विवाद में कैम्प क्षेत्र में रहने वाले योगेश और उसके एक साथी सतीश का हाथ है. दोनों सुबह करीब साढ़े 10 बजे पूरी-सब्जी खाने सुभाष नाश्ता सेंटर स्टेशन मरोदा पहुंचे थे. योगेश और सतीश ने होटल संचालक को पहले पूरी तलने को कहा,  इस पर दुकानदार ने तेल गर्म करने की बात कही. बस यहीं से बहस शुरू हुई और विवाद बढ़ गया. 


    इस पर योगेश और सतीश ने 100 का नोट निकाला और दुकानदार से नोट को भी तलने के लिए कह दिया. यह बात दुकानदार को ठीक नहीं लगी.  इस बीच सतीश और योगेश ने पास में रखे पापड़ को भी फेंककर तलने को कहा. इस पर दुकानदार का पार चढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच तनातनी शुरू हो गई. संचालक ने गर्म तेल योगेश और सतीश पर फेंक दिया. फिर मारपीट शुरू हो गई देखते ही देखते कई लोग इसमें कूद पड़े. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

    दोनों मारपीट की बात अपने एक अन्य साथी ऋषभ सोनी को बताई. इस पर सुबह करीब 11.30 बजे अपने अन्य दोस्तों को लेकर पहुंच गया. इसके बाद सभी संचालक से विवाद किया और गाली-गलौज की. इस पूरे वाकये का पास के लोगों ने वीडियो बना लिया था. उसी के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

    Share:

    ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीरेंद्र खटीक के मोदी कैबिनेट में शामिल से मप्र का बढ़ा दबदबा

    Thu Jul 8 , 2021
    भोपाल। कांग्रेस (Congress) छोड़ भाजपा (BJP) में शामिल हुए वरिष्‍ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीरेंद्र खटीक (Jyotiraditya Scindia and Virendra Khatik) को मोदी कैबिनेट (Narendra Modi Government) में आखिरकार बड़ी जिम्‍मेदारी मिल ही गई। ग्‍वालियर अंचल में लंबे समय से कार्यकर्ता मांग कर रहे थे कि सिंधिया जी को जल्‍द कोई जिम्‍मेदारी दी जाए। गुरूवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved