पूरे देश में आज धूम-धाम से दीपावली (Diwali 2022) का त्योहार मनाया जा रहा है। बॉलीवुड (bollywood celebs) में भी इसे लेकर एक अलग और खास उत्साह देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स (bollywood celebs) ने इस खास मौके पर फैंस को खास अंदाज में दिवाली की बधाई दी है।
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा-‘आप सभी को शुभ दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रभु जी आपको हमेशा ख़ुश एवं तंदुरुस्त रखे!हैप्पी दिवाली।’माधुरी दीक्षित ने दिवाली के मौके पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा-‘रोशनी के इस त्योहार के साथ, आपको सच्चा आनंद, समृद्धि और प्यार मिले। आपको और आपके प्रियजनों को दीपावली की बहुत-बहुत बधाई।’बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘दीपावली की अनेक अनेक शुभकामनाएं! तिलिस्मि तिजोरी त: धन अमृत प्राप्त त: सदा निरोग त: सुख शांति सर्वदा ह:।’अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वह अपने ऑफिस में पत्नी और पूरे स्टाफ के साथ पूजा करते नजर आ रहे हैं। एक्टर ने कैप्शन में लिखा- रोशनी, रंग और उनसे भी प्यारी मुस्कुराहटें, साल का मेरा सबसे अच्छा दिन! आपको और आपके परिवार को मेरी और मेरे पूरे परिवार की ओर से दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।’
फिल्ममेकर करण जौहर ने भी फैंस को दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा-‘यह वर्ष मनोरंजन, प्रेम और प्रकाश के धमाका से भरा रहे! मेरे धर्म परिवार की ओर से आपको और आपके परिवार को दीपावली की बहुत बहुत बधाई।’
इन सब के अलावा भी मनोरंजन जगत की तमाम छोटी बड़ी हस्तियां फैंस को दीवाली की बधाई दे रही हैं।