नई दिल्ली । साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (South Superstar Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Film Pushpa 2: The Rule) बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. एक्शन और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म ने अब तक दुनियाभर में लगभग 900 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. इस बीच साउथ एक्टर सिद्धार्थ (south actor Siddharth) ने अल्लू अर्जुन पर तंज कसा है. उन्होंने पटना में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अल्लू अर्जुन को देखने के लिए जुटे फैंस की तुलना जेसीबी की खुदाई को देखने के लिए इकट्ठा होने वाली भीड़ से कर दी है. सिद्धार्थ ने यह भी कहा कि भीड़ का मतलब क्वालिटी नहीं है.
सिद्धार्थ ने कही ये बात
फिल्म ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर मेकर्स ने बिहार के पटना में लॉन्च किया था. इस इवेंट में लाखों फैंस पहुंचे थे. इस बारे में सिद्धार्थ ने कहा, ‘हमारे देश में जेसीबी की खुदाई देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ती है, तो बिहार में अल्लू अर्जुन को देखने के लिए लोगों का इकट्ठा होना कोई असाधारण बात नहीं है. अगर वे आयोजन करते हैं, तो भीड़ जरूर होगी. भारत में भीड़ का मतलब क्वालिटी नहीं होता. अगर ऐसा होता तो सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव में जीत जातीं. फिर लोगों को बिरयानी के पैकेट और शराब की बोतलें बांटनी नहीं पड़ती.’
सिद्धार्थ के इस कमेंट से अल्लू अर्जुन के फैंस नाराज हो गए. कई यूजर्स ने सिद्धार्थ पर जलन का आरोप लगाया. वहीं कुछ ने उनसे देश के सबसे बड़े सितारों में से एक अल्लू अर्जुन के बारे में बुरा न बोलने की अपील की. सिद्धार्थ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसपर एक फैन ने कमेंट लिखा, ‘वह हमेशा निगेटिविटी फैलाते हैं.’ दूसरे ने कमेंट किया, ‘साउथ इंडिया में भारत में कोई सिद्धार्थ को नहीं जानता.’ एक और यूजर ने लिखा, ‘सिद्धार्थ को जलन हो रही है इसलिए वह ऐसा बोल रहे हैं.’
SHOCKING: Siddharth compares Pushpa 2 patna event with crowd which comes to watch JCB construction👷🚧🏗️ pic.twitter.com/BMyVUo3sWa
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) December 10, 2024
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ‘पुष्पा 2’ मंडे टेस्ट में डबल डिजिट में कमाई कर फुल नंबरों से पास हुई. इंडिया में इसने सोमवार को 64 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके हिंदी वर्जन ने 46 करोड़ रुपये कमाकर बेंचमार्क सेट कर दिए. जहां दूसरी बड़ी फिल्में अपने पहले मंडे को सिंगल डिजिट में थम जाती हैं, वहीं ‘पुष्पा 2’ धुआंधार कमाई कर रही है. सोमवार को ‘पुष्पा 2’ के तेलुगू वर्जन ने 14 करोड़ कमाए. नॉर्थ इंडिया में मूवी को लेकर दर्शकों का ऐसा क्रेज देख अल्लू अर्जुन की फैंडम का अंदाजा लगता है.
इंडिया में पुष्पा 2 ने 5 दिनों में 593 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं हिंदी में 331 करोड़ कमाए हैं. फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का डायरेक्शन सुकुमार ने किया है. इसमें अल्लू अर्जुन के साथ फहद फाजिल, जगपति बाबू, सुनील, और रश्मिका मंदाना जैसे सितारों ने अहम किरदार निभाए हैं. ये साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा 2: द राइज’ का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved