1990-2000 के दशक का सुपर धारावाहिक शक्तिमान (serial shaktiman) भारतीय टेलीविजन (TV) के इतिहास का पहला सुपरहीरो शो था। इस शो को बच्चों से लेकर बड़ों तक का खूब प्यार मिला। इसमें शक्तिमान (shaktiman) की भूमिका निभाने वाले अदाकार मुकेश खन्ना बच्चों के सबसे पसंदीदा सुपरहीरो बन गए थे। वहीं सूत्रों की मानें तो शक्तिमान (shaktiman) धारावाहिक की सफलता के बाद अब इस पर आधारित फिल्म बनाने की तैयारी चल रही है।
रिपोर्ट्स की मानें तो शक्तिमान फिल्म के लिए बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को अप्रोच किया गया है। हालांकि रणवीर सिंह की तरफ से अभी इस पर हरी झंडी नहीं दी गई है। चूंकि रणवीर सिंह बॉलीवुड के एनर्जी के पावरहाउस के तौर पर फेमस हैं, इसलिए निर्माताओं को लगता है कि सुपरहीरो के किरदार में रणवीर परदे पर नैचुरल करिश्मा लाने के लिए एकदम फिट हैं। खबर यह भी है कि इस फिल्म को तीन पार्ट्स में बनाया जाएगा।
खास बात यह है कि इस फिल्म को खुद मुकेश खन्ना प्रोड्यूस करने वाले हैं। फिल्म का टीजर इस साल फरवरी में जारी किया गया था और घोषणा की गई थी कि ‘भारत के प्रमुख सुपरस्टारों में से एक टाइटल भूमिका निभाएगा।’ फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने टीजर शेयर किया था। जिसमें लिखा था, ‘द आइकॉनिक शक्तिमान टू द बिग स्क्रीन… इस बार #शक्तिमान सिनेमा के लिए बनाया जाएगा। भारत के प्रमुख सुपरस्टारों में से एक इसे भूमिका निभाएगा। साथ ही एक टॉप नाम निर्देशित करेगा।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved