नई दिल्ली (New Delhi) । प्रभास (Prabhas) फिल्म बाहुबली (bahubali) से बड़े स्टार बने. फिल्म सुपर डुपर हिट रही, इसी के साथ वे पैन इंडिया स्टार बने. एक्टर का स्टारडम भी बढ़ा. लेकिन बाहुबली जैसी सक्सेस का स्वाद वे आज तक नहीं चख पाए हैं. उनकी साहो, राधे श्याम बॉक्स ऑफिस (radhe shyam box office) पर बुरी तरह लुढ़की. एक्टर के फेलियर के बीच एक अहम बात आप नहीं जानते होंगे. वो ये कि प्रभास ने चाहे बैक टू बैक फ्लॉप दी हैं. बावजूद इसके एक्टर पर 1500 करोड़ रुपए दांव पर लगे हैं.
फ्लॉप मूवीज देने के बाद भी प्रभास पर मेकर्स दांव खेल रहे हैं. प्रभास फुलऑन डिमांड में चल रहे हैं. एक्टर की आने वाले तीन साल में कई बड़ी फिल्में रिलीज होनी हैं. सभी बिग बजट मूवीज हैं. सभी फिल्में प्रोडक्शन की अलग अलग स्टेज पर हैं. जानते हैं उन फिल्मों के बारे में.
आदिपुरुष
सबसे पहले 2023 में रिलीज होगी आदिपुरुष. फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से इसके VFX का मजाक उड़ रहा है. हैवी ट्रोलिंग के बाद मेकर्स ने इसकी रिलीज टाली. खबरे हैं VFX पर दोबारा काम हो रहा है. आदिपुरुष इंडिया की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है. इसका बजट 450 करोड़ से ज्यादा बताया जा रहा है. इसमें प्रभास राम और कृति सेनन सीता के रोल में दिखेंगी.
सालार
केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील की मूवी में प्रभास को देखने के लिए फैंस बेताब हैं. सालार से प्रभास का लुक जबसे रिलीज हुआ है फैंस की बेताबी बढ़ गई है. सालार एक्शन ड्रामा है, जिसे 250 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनाने की खबर है. केजीएफ बनाकर यश को स्टार बनाने वाले डायरेक्टर प्रशांत नील अपनी अपकमिंग फिल्म सालार से प्रभास के सितारे कितने बुलंद कर पाएंगे, ये तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा.
प्रोजेक्ट K
डायरेक्टर नाग अश्विन के डायरेक्शन में बन रही प्रोजेक्ट K मल्टी स्टार मूवी है. इसमें प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण की जोड़ी बनी है. अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में दिखेंगे. इस फिल्म को लेकर हिंदी ऑडियंस में भी जबरदस्त क्रेज है. खबरें हैं प्रोजेक्ट K को करीब 400 करोड़ के बजट में बनाया जा रहा है.
स्प्रिट- डायरेक्टर मारुथी की अनटाइटल्ड फिल्म
प्रभास की 25वीं फिल्म स्प्रिट को संदीप रेड्डी वांगा बना रहे हैं. फिल्म में प्रभास के साथ श्रुति हसन दिखेंगी. फिल्म का बजट 100 करोड़ से ज्यादा का बताया जा रहा है. अर्जुन रेड्डी के डायरेक्टर संग प्रभास बॉक्स ऑफिस पर क्या मैजिक करेंगे, देखने लायक होगा. इन सभी फिल्मों के अलावा प्रभास की डायरेक्टर मारुथी संग भी एक फिल्म बन रही है. इस बड़ी मूवी का बजट भी 100 करोड़ से ज्यादा होने की खबरें हैं. इन सभी मूवीज में से आप किस फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे हैं?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved