img-fluid

फिल्म ‘लूप लपेटा’ 4 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज

January 09, 2022

अभिनेत्री तापसी पन्नू और अभिनेता ताहिर राज भसीन (Taapsee Pannu and actor Tahir Raj Bhasin) की आगामी फिल्म ‘लूप लपेटा की रिलीज डेट तय हो गई है। फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu and actor Tahir Raj Bhasin) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर कर दी है। इस पोस्टर में तापसी पन्नू और अभिनेता ताहिर राज भासीन नजर आ रहे हैं। ये फिल्म इस साल 4 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।



पोस्टर में देखा जा सकता है कि तापसी और ताहिर राज एक टाइमर मशीन में नजर आ रहे हैं और एक्ट्रेस उन्हें बचाने की कोशिश कर रही हैं।इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें कैप्शन लिखा, ताहिर राज भसीन तू ये शॉर्टकट के लपेटे में फंसना कब बंद करेगा। क्या साफी इस बार उसे बचा सकती है? आपको जल्द ही पता चल जाएगा। तैयार हो जाइए आकाश भाटिया द्वारा निर्देशित फिल्म लूप लपेटा 4 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर आ रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)


बता दें कि लूप लपेटा की रिलीज की अनाउंसमेंट के बाद फैंस इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म में कॉमेडी और थ्रिलर के साथ ही तापसी और ताहिर के बीच जबरदस्त रोमांटिक कमेस्ट्री भी देखने को मिलेगी। फिल्म ‘लूप लपेटा’ साल 1998 में आई एक जर्मन-थ्रिलर फिल्म ‘रन लोला रन’ का हिंदी रीमेक हैं। सोनी पिक्चर्स इंडिया और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशक आकाश भाटिया हैं।

Share:

यदि कोई बाहरी प्राकृतिक ताकत शामिल नहीं है, तो आग लगना कोई 'दैवीय घटना' नहीं है : सुप्रीम कोर्ट

Sun Jan 9 , 2022
नई दिल्‍ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि आग (Fire) लगने की वजह यदि प्राकृतिक नहीं तो उसे ‘एक्ट ऑफ गॉड’ (दैवीय आपदा) नहीं कह सकते। जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस कृष्ण मुरारी की पीठ ने इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के उस आदेश को निरस्त करते हुए यह टिप्पणी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved