img-fluid

फिल्म ‘कंगुवा’ के एडिटर निषाद युसूफ का निधन, घर में मिला शव

October 31, 2024

मुम्बई। साउथ सुपरस्टार सूर्या (South superstar Surya) और बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल (Bollywood star Bobby Deol) की पैन इंडिया फिल्म ‘कंगुवा’ (Movie ‘Kanguwa’) इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई है. 14 नवंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म का प्रमोशन जोरों पर चल रहा था, लेकिन अब इस फिल्म से जुड़ी एक दुखद खबर आ रही है.

‘कंगुवा’ के एडिटर निषाद युसूफ (Editor Nishad Yusuf) का निधन हो गया है. निषाद अभी सिर्फ 43 साल के थे. मलयालम इंडस्ट्री (Malayalam Industry) से शुरुआत करने वाले निषाद ने कई चर्चित फिल्मों पर काम किया था. उनके कामों में नेशनल अवॉर्ड विनिंग ‘सऊदी वेल्लका’, ‘चावर’, ‘थल्लुमला’ और ‘ऑपरेशन जावा’ जैसी फिल्में शामिल हैं।


घर पर मिली निषाद की बॉडी
जानकारी के अनुसार निषाद का निधन 30 अक्टूबर की सुबह-सुबह हुआ है. उनकी बॉडी कोच्ची के पनमपल्ली नगर में उनके घर पर, सुबह करीब 2 बजे मिली. पुलिस ने अभी तक ऑफिशियली निषाद के निधन की कोई वजह नहीं बताई है. मामले की जांच की जा रही है।

फिल्म एम्प्लॉईज फेडरेशन ऑफ केरला (FEFKA) की डायरेक्टर्स यूनियन ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर निषाद के निधन की खबर कन्फर्म की. फिल्म संगठन ने निषाद की तस्वीर शेयर करते हुए मलयालम में लिखा, ‘लगातार बदल रहे मलयालम सिनेमा का भविष्य तय करने में बड़ी भूमिका निभा रहे फिल्म एडिटर निषाद युसूफ का अचानक निधन, एक ऐसी घटना है जिसे फिम संसार जल्दी स्वीकार नहीं कर पाएगा. FEFKA डायरेक्टर्स यूनियन की तरफ से सांत्व्नाएं।

‘कंगुवा’ स्टार्स के साथ शेयर की थी लास्ट तस्वीर
निषाद ने पिछले साल अपने सबसे नाडा प्रोजेक्ट साइन किया था. साउथ स्टार सूर्या और बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल की पैन इंडिया फिल्म ‘कंगुवा’ को निषाद ही एडिट कर रहे थे. उन्होंने आखिरी तस्वीर ‘कंगुवा’ के स्टार्स और डायरेक्टर के साथ ही शेयर की थी।

तीन दिन पहले निषाद ने ‘कंगुवा’ के एक्टर्स सूर्या और बॉबी के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. एक दूसरी तस्वीर में वो सूर्या और ‘कंगुवा’ के डायरेक्टर शिवा के साथ नजर आ रहे हैं. उनकी पोस्ट पर फैन्स एक कमेंट्स बता रहे हैं कि ये घटना कितनी शॉकिंग है।

एक यूजर ने निषाद की पोस्ट पर लिखा है, ‘ये सच हो ही नहीं सकता यार, शॉकिंग. उनकी आत्मा को शांति मिले.’ कितने ही लोगों ने उनकी पोस्ट पर टूटे हुए दिल वाले इमोजी के साथ कमेन्ट किया. जबकि इस पोस्ट पर लोगों के कमेंट्स बता रहे हैं कि वो ‘कंगुवा’ में निषाद का काम देखने के लिए कितने एक्साइटेड थे।

Share:

Gujarat: पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर अर्पित की पुष्पांजलि, राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई

Thu Oct 31 , 2024
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुजरात (Gujarat) में राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम के तहत, उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की जयंती पर केवड़िया में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (statue of unity) पर श्रद्धांजलि अर्पित की. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved