मुंबई । भारत में (In India) घरेलू बॉक्स ऑफिस पर (At the Domestic Box Office) फिल्म ‘जवान’ (Film ‘Jawaan’ ) अब तक 507.88 करोड़ का बिजनेस (Business of Rs. 507.88 Crore so far) कर चुकी है (Has Done) । जो केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन की कुल कमाई से अधिक है। जिस गति से जवान कारोबार कर रही है उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह हिन्दी सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म होगी जो बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का कारोबार घरेलू स्तर पर करने में सफल होगी। इसका कारण यह है कि दर्शकों का रूझान अभी इसके प्रति बना हुआ है। साथ ही आने वाले सप्ताह में ऐसी कोई बड़ी फिल्म नहीं आ रही है जिसे देखने के लिए दर्शक उतावले हों।
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है। फिल्म 7 सितंबर को जन्माष्टमी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और 13 दिन बाद भी इसका जलवा कायम है। 13वें दिन की बात करें तो ‘जवान’ ने कुल 14 करोड़ का कलेक्शन किया है। जवान की हालत यह है कि अभी इसके कम से कम 10 शो एक-एक मल्टीप्लेक्स में दिखाए जा रहे हैं। इन सभी शोज में दर्शकों की क्षमता बैठक क्षमता का 60 प्रतिशत से ज्यादा कवर कर रही है। पहले ही दिन फिल्म ने भारत में 75 करोड़ कमा लिए थे। इसके बाद पहले रविवार को फिल्म ने 80 करोड़ कमाये। जो इसका एक दिन का सबसे बड़ा कलेक्शन था। पहले हफ्ते में ही इसने 389 करोड़ रुपये कमाए और अब बॉक्स ऑफिस पर अपना दूसरा हफ्ता पूरा करने से पहले ही फिल्म 500 रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।
शाहरुख खान की ये फिल्म साल 2023 की सबसे बड़ी हिट बनने के लिए तैयार है। फिल्म कुल 300 करोड़ के बजट में बनी है, लेकिन महज 10 दिन में ही फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 800 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर लिया है। पहले दिन ‘जवान’ ने 75 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसमें 65 करोड़ बिजनेस केवल हिंदी बेल्ट से हुआ था, बाकी का 5.5 करोड़ तमिल और 4 करोड़ तेलुगू से हुआ था। दूसरे दिन ‘जवान’ ने 53 करोड़ कमाये थे, जिसमें हिंदी बेल्ट से 46.23 करोड़ और बाकी के 3.87 करोड़ तमिल और 3.13 करोड़ तेलुगू से कमाये थे।
तीसरे दिन फिल्म ने उछाल मारते हुए 77.83 करोड़ का कलेक्शन किया था। जिसमें से 68.72 करोड़ हिंदी से और 5.34 करोड़ तमिल और 3.77 करोड़ तेलुगू से कमाये थे। चौथे दिन फिल्म ने 2.92% की बढ़ोतरी के साथ पूरे 80.1 करोड़ का बिजनेस किया। जिसमें हिंदी से 71.63 करोड़ और तमिल से 5 करोड़ और 3.47 करोड़ का कलेक्शन हुआ। सातवें दिन शाहरुख खान की दमदार फिल्म ने 21.6 करोड़ कमाये, जिसमें 20.01 करोड़ केवल हिंदी वर्जन से कमाई हुई। बाकी के 1 करोड़ फिल्म ने तमिल से और 0.9 करोड़ तेलुगू से कमाये। आठवें दिन 21 करोड़ का बिजनेस करते हुए फिल्म का कुल कलेक्शन 389 करोड़ पर आकर खत्म हुआ। पहले हफ्ते में फिल्म का कुल कलेक्शन बेहतरीन रहा। वहीं 9वें दिन के बिजनेस की बात करें तो 21 करोड़ का कलेक्शन किया। अब तक ये फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved