• img-fluid

    फिल्म ‘हमारे बारह’: सावरकर और गांधी के बाद अब संगीतज्ञ के किरदार में दिखेंगे अन्नू कपूर

  • June 17, 2024

    मुम्बई (Mumbai)। फ़िल्म ‘काला पानी’ (Film ‘Kala Paani’) में अन्नू कपूर (Annu Kapoor) सावरकर (Savarkar) बने और ‘सरदार’ में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)। अन्नू कपूर (Annu Kapoor) की शख़्सियत कमाल की है, उनके पास बैठने के लिए जितना भी वक्त मिले कम ही लगता है। दूरदर्शन (Doordarshan) के म्यूजिक रियलिटी शो ‘फोक स्टार्स: माटी के लाल’ (Music reality show ‘Folk Stars: Mati Ke Lal’) के सेट पर साथ बिताए दिन उन्हें अब भी याद हैं। संगीत का उन्हें अद्भुत ज्ञान है। देसी लोक कथाओं का उनके पास न खत्म होने वाला पिटारा है। अभिनय के अलावा वह और भी कई विधाओं में पारंगत हैं। राहुल बग्गा (Rahul Bagga) और परितोष त्रिपाठी (Paritosh Tripathi) के अभिनय का रस दोनों की वेब सीरीज ‘मुकेश जासूस’ के बाद से चढ़ता ही रहा है। राहुल को किसानी में आनंद आता है और परितोष को फक्कड़ जिंदगानी में।


    प्रश्न – अन्नू जी, फिल्म ‘हमारे बारह’ में आपने एक संगीतज्ञ का किरदार निभाया है और वह है बहुत सख्त मिजाज! एक कलाकार का मिजाज जब ऐसा हो जाए तो उसका समाज पर क्या प्रभाव पड़ता है?

    अन्नू कपूर – ये फिल्म जब तक आप देखेंगे नहीं, एक नारी की पीड़ा क्या होती है वह समझ नहीं आएगी। मातृत्व का जो समर्पण और प्रेम है वो समझ नहीं आएगा। फिल्म के अंत के दृश्यों में इसके रचनात्मक लेखक सूफी खान ने संवादों के जरिये फिल्म को जो मोड़ दिया है एक मध्यम मार्ग दिखाता।

    प्रश्न – और, ऐसी एक फिल्म करने के लिए आप सब लोगों को धमकियां मिलती रही हैं..

    अन्नू कपूर – मिली होंगी इन सब लोगों को सोशल मीडिया पर। आपको तो मालूम है मैं इन सब चीजों से दूर रहता हूं। हमारे निर्देशक कमल चंद्रा काफी परेशान हैं। फिल्म में काम करने वाली लड़कियों को भी धमकियां और गालियां मिली हैं।

    प्रश्न – आपने प्रियदर्शन की फिल्म ‘काला पानी’ में सावरकर का किरदार किया और ‘सरदार’ में आप गांधी बने। एक कलाकार के तौर पर आप पर ही इस फिल्म में भी सबसे ज्यादा जिम्मेदारी है..

    अन्नू कपूर – जिस चीज के लिए मुझे चुना गया है मैंने वो काम पूरी ईमानदारी के साथ किया है। जब मैंने वीर सावरकर का रोल किया था तब भी मैंने पूरी ईमानदारी के साथ पूरे समर्पण के साथ किया और आप ताज्जुब करेंगे कि वीर सावरकर का जो फिल्म में दृश्य, जहां उनसे एक कैदी पूछता है और जवाब में सावरकर जो कहते हैं, वह संवाद मेरा ही लिखा हुआ है।

    प्रश्न – राहुल, आप से जब पिछली बार बात हुई तो आपने बताया था कि मुंबई ने आपका दिल तोड़ दिया है और आप पहाड़ों पर जा बसे हैं मशरूम की खेती करने..

    राहुल बग्गा – क्या है कि डिग्रियों की महत्ता अभी हमारे देश में कम नहीं हुई है और ये भी एक बड़ा कारण है बेरोजगारी का। यहां हुनर से ज्यादा डिग्री को अहमियत दी जाती है। मुझे लगा कि मैं एक सर्टिफाइड एक्टर तो हूं नहीं तो मैं क्यों न अपना पद ही बदल लूं। तो मैं एक सर्टिफाइड फार्मर बन गया।

    प्रश्न – परितोष, आपके किसी भी किरदार को देखते ही दर्शकों के चेहरे पर एक मुस्कान तैर जाती है, लेकिन फिल्म ‘हमारे बारह’ में आपका किरदार लीक से काफी इतर दिख रहा है?

    परितोष त्रिपाठी – ये फिल्म जिन मसलों की बात करती है, वे काफी व्यापक हैं। और जैसा कि हम सुनते समझते आए हैं कि अच्छे काम की शुरूआत घर से ही करनी चाहिए। अगर हमें लगता है कि हमारे आसपास कुछ गलत हो रहा है और हमारे घर में भी उसका असर है तो मेरा मानना है कि समाज को बदलने की शुरुआत घर से ही होनी चाहिए।

    Share:

    CID के सामने पेश होंगे कर्नाटक के पूर्व CM येदियुरप्पा, नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप

    Mon Jun 17 , 2024
    बंगलूरू। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा आज सीआईडी के समक्ष पेश होंगे। दरअसल, उनपर एक नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है। नाबालिग की मां ने पॉक्सो एक्ट के तहत उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले पर येदियुरप्पा ने कहा था कि वह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved