मुंबई (Mumbai) । डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (Director Sandeep Reddy Vanga) की फिल्मों (movies) को आप पसंद करें या नहीं, मगर उनकी फिल्मों की एक खासियत से इनकार नहीं कर सकते. वांगा की फिल्मों पर लोगों के ओपिनियन आने और उनपर पंगे होना जल्दी बंद हो ही नहीं सकता! संदीप रेड्डी वांगा की पिछली फिल्म ‘एनिमल’ (Movie ‘Animal’) दिसंबर में रिलीज हुई थी. मगर महीनों बाद भी इस फिल्म के कंटेंट को लेकर चलने वाली बहस किसी ठिकाने पर नहीं पहुंच रही.
जनता से लेकर क्रिटिक्स तक, 900 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन करने वाली इस फिल्म के कंटेंट को लेंस से परख चुके हैं. मगर इसने फिल्म डायरेक्टर्स तक को कन्फ्यूज कर दिया है. अब सबसे दमदार फिल्म डायरेक्टर्स में से एक विशाल भारद्वाज ने अब रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ को रिव्यू किया है.
नफरत भी हुई मजा भी आया
विशाल भारद्वाज ने फर्स्टपोस्ट के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें ‘एनिमल’ से नफरत भी हुई और उन्होंने इसे एन्जॉय भी किया. विशाल ने कहा, ‘मैं अभी तक तय नहीं कर पा रहा कि मुझे इस फिल्म के बारे में क्या फील करना है. क्योंकि मैंने इसे एन्जॉय किया और साथ ही मुझे इससे नफरत भी हुई.’
‘एनिमल’ की कामयाबी देखकर क्यों हैरान हैं विशाल भारद्वाज
‘मकबूल’, ‘ओमकारा’, ‘हैदर’ और ‘खुफिया’ जैसी फिल्में बना चुके विशाल ने कहा कि पिछले कुछ सालों में ऑडियंस बहुत तेजी से बदली है. मगर वो ‘एनिमल’ की कामयाबी देखकर हैरान हैं. विशाल ने कहा, ‘ये सबसे बड़ी हिट्स में से एक है, ऑल टाइम हिट्स में से एक. लोग अभी भी इस तरह की फिल्में चाहते हैं और देख रहे हैं. ये एक बहुत बड़ा सरप्राइज है कि इस तरह की फिल्मों की भी इतनी बड़ी ऑडियंस है.’
बता दें, रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. जहां ऑडियंस ने थिएटर्स में जमकर ये फिल्म देखी और बॉक्स ऑफिस पर इसे 900 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करवा दिया. वहीं, बहुत सारे लोगों ने फिल्म को ‘महिला विरोधी’ और ‘हिंसक’ भी बताया.
26 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर आने के बाद इस फिल्म की आलोचनाओं में और भी ज्यादा तेजी नजर आई. रणबीर कपूर को ‘एनिमल’ में उनकी परफॉरमेंस के लिए ‘बेस्ट एक्टर’ का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved