मुंबई: जाने-माने डायरेक्टर राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) को जामनगर के एक कोर्ट (Court) ने दो साल (Two Years) की जेल (Jail) की सजा सुनाई है. मामला साल 2015 का है जब जामनगर के एक बिजनेसमैन अशोक लाल (Ashok Lal) ने डायरेक्टर को एक फिल्म (Movie) बनाने के लिए एक करोड़ रुपए (one crore rupees) लोन (Loan) के तौर पर दिए थे.
राजकुमार संतोषी ने 10-10 लाख लोन के भुगतान के बदले 10-10 लाख रुपए के 10 चेक अशोक लाल को दिए थे. लेकिन ये चेक बाद में बाउंस हो गए थे. जब अशोक लाल ने इस बारे में राजकुमार संतोषी से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की तो वे गायब हो गए थे, जिसके बाद अशोक लाल ने कोर्ट में मामला दायर करा दिया था. ऐसे में अब डायरेक्टर को कोर्ट ने सजा सुनाई है.
दो साल की सजा, दो करोड़ का जुर्माना
जब इस मामले में कोर्ट ने राजकुमार संतोषी को समन जारी किए और हर चेक के बाउंस होने पर 15000-15000 का फाइन लगाया तो डायरेक्टर ने समन्स नहीं लिए. बाद में जब उन्होंने समन्स लिए तो वे सुनवाई के दौरान कोर्ट में हाजिर नहीं हुए. ऐसे में आज जामनगर की कोर्ट ने राजकुमार संतोषी को दो साल की जेल की सजा सुनाई है. इसके अलाना डायरेक्टर को अब एक करोड़ के बदले दो करोड़ रुपए चुकाने होंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved